13.5 C
Munich
Saturday, February 22, 2025

कृति सेनन से लेकर श्रद्धा कपूर तक: सिर्फ एक्टिंग नहीं, बिजनेस में भी हिट हैं ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स

Must read


बॉलीवुड के दीवाने आज देश में ही नहीं विदेश में भी है. फिल्‍मी सितारों ने अपनी एक्टिंग के दम पर देश-विदेश में जमकर नाम कमाया है. वो दिन गए जब अभिनेता केवल एक्टिंग तक ही सीमित रहते थे. अब, वे इंटरप्रेन्योर, स्किनकेयर, फिटनेस एक्‍स्‍पर्ट और यहां तक कि ज्वेलरी के जानकार भी बन गए हैं. बिजनेस में ये सेलेब्रिटीज पीछे कैसे रह सकते हैं. कई ऐसे सेलेब्‍स हैं जिनके ब्रांड कस्‍टमर्स द्वारा काफी पसंद भी किए जा रहे हैं.

तो, अगर आप स्‍टार्स की तरह शाइन करना चाहते हैं, स्मार्ट आउटफिट पहनना चाहते हैं, या ऐसी ज्‍वेलरी यूज करना चाहते हैं, जो भीड़ से अलग दिखे, तो इन टॉप 10 सेलेब्रिटी ब्रांड का रूख जरूर करें.

1. Hyphen By Kriti Sanon 

कृति सैनन पिछले साल सिर्फ नेशन अवॉर्ड लेकर नहीं गईं. उन्होंने Hyphen के जरिए ब्यूटी बिजनेस में भी कदम रखा. यह एक ऐसा ब्रांड है जो साइंस के साथ आपके स्किनकेयर रूटीन को “Hyphenate” करता है. अगर आप भी कृति सेनन की तरह चमकती त्‍वचा चाहते हैं, तो ये ब्रांड आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.

2. Anomaly By Priyanka Chopra

बालीवुड, हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी, प्रियंका चोपड़ा 2000 से हमें हेयर गोल्स दे रही हैं. उन्होंने Anomaly लॉन्च किया. यह एक हेयरकेयर ब्रांड है. इस ब्रांड के प्रोडक्‍ट वीगेन, क्रुअल्‍टी-फ्री और रीसाइकल्ड पैकेजिंग से बने हैं, क्योंकि प्रियंका सिर्फ आपके बालों को ही शाइन नहीं देना चाहती, बल्कि पृथ्‍वी को भी सर्वोपरि रखती हैं.

3. 82°E By Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने स्किनकेयर ब्रांड 82°E By Deepika Padukone की शुरुआत की. यह फैंसी मॉइस्चराइज़र और सीरम लेकर आया, जो आपको ऐसा महसूस कराएंगे जैसे आप एक लक्ज़री स्पा में हैं, भले ही आप पुरानी टी-शर्ट में घर पर बैठकर क्राइम डॉक्यूमेंट्री ही क्‍यों न देख रहे हों.

Top 10 Fashion And Beauty Brands Owned By Bollywood Celebrities; Photo Credit: www.82e.com

4. Palmonas By Shraddha Kapoor

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की अल्टीमेट गर्ल-नेक्स्ट-डोर हैं. वह फैंसी ज्वेलरी ब्रांड की मालिक हैं. Palmonas एक ऐसा लेबल है, जो गोल्‍ड प्‍लेटेड ज्‍वेलरी लेकर आया है. श्रद्धा कपूर का ये ब्रांड ज्‍वेलरी की शानदार कलेक्‍शन कस्‍टमर को पेश कर रहा है.

5. Kay Beauty By Katrina Kaif

कैटरीना कैफ का मेकअप कभी खराब नहीं होता, कभी पिघलता नहीं है, और शायद ही कभी उन्‍हें टच-अप की आवश्यकता होती है. इसलिए, उनके लिए Kay Beauty लॉन्च करना स्वाभाविक था. यह एक मेकअप ब्रांड है, जिसका मेकअप लंबे समय तक हटता नहीं है.

  • Top 10 Fashion And Beauty Brands Owned By Bollywood Celebrities

    Top 10 Fashion And Beauty Brands Owned By Bollywood Celebrities; Photo Credit: Instagram/ @kaybykatrin

6. HRX By Hrithik Roshan

ऋतिक रोशन ने न केवल फिटनेस गोल्‍स दिए हैं, बल्कि हमें HRX भी दिया. यह एक फिटनेस और एथलीजर ब्रांड है, जो आपको ऐसा महसूस कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि आप भी धूम 2 में उनकी तरह डांस कर सकते हैं.

7. House of Pataudi By Saif Ali Khan

अगर आपने कभी सैफ अली खान को देखकर सोचा है, “मैं भी बिना कुछ किए रॉयल्टी की तरह दिखना चाहता हूं,” तो House of Pataudi आपके लिए ही बना है. आपके वार्डरोब को शाही वाइब्स देने वाला यह ब्रांड कुर्ते, शेरवानी और जूतियों की शानदार कलेक्‍शन ऑफर करता है, जो आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि आप एक महल में हैं.

8. GIVA By Anushka Sharma

GIVA अनुष्का शर्मा की तरह ही बेहद एलिगेंट ज्‍वेलरी ऑफर करता है. यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी ज्‍वेलरी आप डेलीयूज में भी पहन सकती हैं और क्लासी दिख सकती हैं.

9. XYXX By KL Rahul

केएल राहुल पर भरोसा करें कि वे एक ऐसे ब्रांड में निवेश करेंगे जो आराम, आत्मविश्वास दें. XYXX उन पुरुषों के लिए एक इनरवियर ब्रांड है, जो अंदर से भी उतना ही स्टाइलिश महसूस करना चाहते हैं जितना वे बाहर से दिखते हैं.

10. Ed-a-Mamma By Alia Bhatt

आलिया भट्ट का Ed-a-Mamma इस बात का सबूत है कि वह सिर्फ बॉलीवुड में नहीं जीत रही हैं, वह जीवन में भी जीत रही हैं.ये ब्रांड एक ड्यूरेबल किड्सवियर ब्रांड के रूप में शुरू हुआ था, उसमें अब मैटरनिटी वियर और डेली लुक को निखारने के लिए आउटफिट शामिल है. यह इको फ्रेंडली है, और आपके टॉडलर को ट्रेंडी दिखाएगा.

वो दिन गए जब सेलेब्रिटीज़ सिर्फ एक एडर्वटाइमजेंट पर अपना चेहरा लगाते थे. अब, वे CEO, फाउंडर, ब्रांड एंबेसडर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं. इनमें से कुछ ब्रांड वास्तव में गेम-चेंजर हैं. तो, अ आप अपने कार्ट में कौन-से सेलिब्रिटी ब्रांड के ऑप्‍शन शामिल करने जा रहे हैं. देर न करें, Myntra के ऐसे ऑफर बार-बार नहीं आते.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article