1 C
Munich
Wednesday, November 13, 2024

French Open: अल्कारेज ने जीता फ्रेंच ओपन, T20 वर्ल्ड कप के विजेता से ज्यादा प्राइज मनी अपने नाम की

Must read


नई दिल्ली. कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन के नए चैंपियन बन गए हैं. स्पेन के अल्कारेज ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को रोमांचक मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल्स खिताब पर कब्जा किया. कार्लोस अल्कारेज का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले अल्कारेज 2022 में अमेरिकी ओपन और 2023 में विंबलडन खिताब जीत चुके हैं. फ्रेंच ओपन की जीत से कार्लोस को 26,08,465 डॉलर (करीब 21.78 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी मिली. यह वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के चैंपियन को मिलने वाली इनामी राशि से अधिक है. टी20 वर्ल्ड चैंपियन को करीब 20.36 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी.

तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराया. चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव ने चार घंटे और 19 मिनट तक कड़ा संघर्ष किया, लेकिन खिताब नहीं जीत सके. ज्वेरेव के खिलाफ 10 मैच में यह अल्कारेज की पांचवीं जीत है.

IND vs PAK: ऐसे तो जीत चुके वर्ल्ड कप, तस्वीरों में देखिए विराट-रोहित-सूर्या ने कैसे फेंके विकेट, बुमराह ना होते तो…

राफेल नडाल का रिकॉर्ड तोड़ा 
21 साल के अल्कारेज अपने देश के दिग्गज रफेल नडाल को रोलां गैरो पर 14 ट्रॉफी जीतते हुए देखते हुए बड़े हुए हैं. अब वे नडाल को पछाड़कर तीन सतहों पर मेजर चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. जब नडाल ने यह कारनामा किया था तब उनकी उम्र अल्कारेज से लगभग डेढ़ साल अधिक थी.

20 साल में पहली बार नडाल-जोकोविच-फेडरर नहीं
यह 2004 के बाद पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है जिसमें नडाल, नोवाक जोकोविच या रोजर फेडरर तीनों में से कोई भी नहीं खेल रहा था. दो हफ्ते पहले नडाल पहले दौर में ज्वेरेव के खिलाफ हार गए थे. तीन बार के चैंपियन जोकोविच ने घुटने की चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पूर्व हट गए. रोजर फेडरर संन्यास ले चुके हैं.

3 ग्रैंडस्लैम फाइनल खेले और तीनों ही जीते
अल्कारेज ने अब तक ग्रैंडस्लैम फाइनल में अपने तीनों मुकाबले जीते हैं. वह और ज्वेरेव हालांकि पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में खेल रहे थे. ज्वेरेव की ग्रैंडस्लैम खिताबी मुकाबलों में यह दो मौकों पर दूसरी हार है. 27 वर्षीय ज्वेरेव 2020 में डोमीनिक थीम के खिलाफ दो सेट की बढ़त गंवाने के बाद अमेरिकी ओपन फाइनल हार गए थे.

Tags: French Open, Sports news, T20 World Cup, Tennis News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article