Last Updated:
Bharatpur News:भरतपुर जिले के खेल प्रेमियों के लिए एक गर्व का क्षण है. जिले के चार उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 राजस्थान टीम के ट्रायल कैंप में हुआ है.
भरतपुर के चार खिलाड़ी
भरतपुर जिले के खेल प्रेमियों के लिए एक गर्व का क्षण है. क्योंकि जिले के चार उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 राजस्थान टीम के ट्रायल कैंप में हुआ है.यह कैंप 7 अप्रैल से जयपुर के के.एल. सैनी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है.इस प्रतिष्ठित कैंप में राज्य भर से 50 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है.
चयनित खिलाड़ियों में रेहान खान, अनमोल, वशिष्ठ शर्मा एवं भावेश बघेल शामिल हैं.इन चारों खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.जिसके आधार पर इनका चयन हुआ है.भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने जानकारी दी. इन खिलाड़ियों की मेहनत अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है.
4 होनहार क्रिकेटरो का चयन
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय में खिलाड़ियों के चयन की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं है. सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे इनमें नाहर सिंह, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, पावन कौंतेय, उत्तम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, गौरव फौजदार, देवेंद्र सिंह कालू, राजकुमार जैन, अवधेश खटाना, त्रिलोकीनाथ शर्मा, रूपेन्द्र मोहन, आदित्य चौधरी एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया प्रमुख रूप से मौजूद थे.
भरतपुर जिले के क्रिकेट का विकास
भरतपुर क्रिकेट संघ के सदस्यों ने विश्वास जताया कि भरतपुर के ये युवा खिलाड़ी भविष्य में न केवल जिले का बल्कि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. खिलाड़ियों के माता-पिता और कोच भी इस उपलब्धि पर बेहद उत्साहित हैं. यह उपलब्धि भरतपुर जिले के क्रिकेट विकास के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा मानी जा रही है. भरतपुर के चार खिलाड़ियों का सिलेक्शन होने पर जिले के में और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.