18.1 C
Munich
Friday, September 20, 2024

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर लगाया 20 साल का बैन, एक गलती से गंवाया कोच का पद

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दलीप समरवीरा पर 20 साल का बैन लगा दिया है.
दलीप समरावीरा ऑस्ट्रेलिया की घरेलू महिला टीम विक्टोरिया क्रिकेट टीम के हेड कोच थे. इस पूर्व बैटर की शिकायत के बाद जांच की गई. इसमें उन्हें आपत्तिजनक व्यवहार का दोषी पाया गया. दलीप समरवीरा 2 हफ्ते पहले ही विक्टोरिया के हेड कोच बने थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने साफ-साफ कुछ भी नहीं बताया है कि दलीप समरवीरा का क्या कसूर था. सीए की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक किसी महिला (स्टाफ) ने श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर की शिकायत की थी. मामले की जांच की गई और दलीप समरवीरा को आचार संहिता 2.23 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसके बाद उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी सभी गतिविधियों से 20 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इससे पहले मई में दलीप समरावीरा के इस्तीफे की खबर आई थी. तब क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा था कि दलीप समरावीरा कुछ और लोगों को अपने सपोर्ट स्टाफ में चाहते थे, जो पॉलिसी के चलते संभव नहीं था. इसके बाद दलीप ने पद छोड़ने का फैसला किया. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वो खिलाड़ियों और दूसरे कर्मचारियों के हित के लिए अच्छा माहौल चाहते हैं. अगर कोई उसे नुकसान पहुंचाता है तो वो स्वीकार नहीं किया जाएगा.

कौन हैं दलीप समरावीरा
दलीप समरावीरा श्रीलंका के ओपनर बैटर रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए 7 टेस्ट खेले. दलीप ने इन मैचों में 15 की औसत से 211 रन बनाए. उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले. दलीप ने इन मैचों में 22.75 की औसत से 91 रन बनाए थे. दलीप के भाई थिलन समरावीरा श्रीलंका के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेले.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:02 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article