-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

अलमारी में बीवी को बंद करके रखता था पाकिस्तानी दिग्गज, कैसे हुआ खुलासा

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं. मैदान पर हो या फिर मैदान से बाहर आज के खिलाड़ी हो या फिर संन्यास ले चुके दिग्गज कहानी सुनने को मिल ही जाती है. पाकिस्तान के धुरंधर सकलैन मुश्ताक की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनर में की जाती है. ऑफ स्पिनर का अचूक हथियार दूसरा डालने का श्रेय इसी गेंदबाज को दिया जाता है. सकलैन से 1999 विश्व कप से जुड़ी एक ऐसी बात जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. उन्होंने यह खुद बताया था कि बीवी को होटल के कमरे की अलमारी में छुपाया था.

आज का वक्त है कि टीम के खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ यात्रा करने की अनुमति मिल जाती है. पहले ऐसा ना के बराबर होता था कि क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ यात्रा करने की इजाजत दे. ऐसा ही कुछ 1999 विश्व कप में भी हुआ था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को परिवार के सदस्यों यहां तक की बीवी को भी साथ रखने की इजाजत नहीं दी थी. इस विश्व कप के दौरान सकलैन मुश्ताक ने ऐसा काम किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

बीवी को अलमारी में बंद कर दिया था

पाकिस्तानी बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को बीवी को साथ होटल में रखना की अनुमति नहीं दी गई थी. बोर्ड का यह फरमान पूर्व स्पिनर सकलैन को पसंद नहीं आया, उन्होंने इसे सामने से तो जाकर मना नहीं किया लेकिन इसे ना मानने का भी फैसला कर लिया. 1999 वर्ल्ड कप के दौरान सकलैन ने होटल के कमरे में कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा आज भी होती है. वो बीवी को होटल के कमरे की अलमारी में बंद करके रखते थे.

सकलैन ने रौनक कपूर के शो ‘बियॉन्ड द फील्ड’ में बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था. सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने बताया कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान होटल के कमरे की अलमारी में बीवी को छुपाया करते थे. दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई थी और विश्व कप 1999 के मई -जून में कराया गया था. उनकी बीवी लंदन में रहती थी और मुकाबले वहीं हो रहे थे. सकलैन टीम के साथ जब प्रैक्टिस पर जाते या कोई उनसे मिलने आता तो उनको अलमारी में छुपा दिया करते थे.

कैसे खुला सकलैन का राज 

सकलैन ने बताया ‘मैंने मैनेजर और कोच को अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी. पत्नी को साथ ना रखने के फैसले से मैं काफी नाखुश था. हमारे कमरे में आकर मैनेजर और कोच जांच किया करते थे. कई बार साथी खिलाड़ी भी कमरे में बातें करने आया करते थे. मैं और मेरी वाइफ कमरे में थे तभी बाहर किसा के आने की आवाज सुनी तो बीवी को अलमारी में छुपने को कह दिया. मेरे कमरे में मैनेजर आए और वापस चले गए. कुछ देर बाद अधिकारी भी आए वो भी देखने के बाद वापस लौट गए. इस दौरान मेरी बीवी अलमारी में ही छिपी रही. इसके बाद मेरे करीबी अजहर महमूद और मोहम्मद यूसुफ कमरे में आए और उन्होंने कहा वह जानते हैं कि इस कमरे में बीवी को छुपाया है. फिर मैंने उनको अलमारी से बाहर आने को कहा.

Tags: Pakistan cricket, Pakistan Cricket Board



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article