Last Updated:
रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है कि जूनियर क्रिकेट के दौरान एक बल्लेबाज की वजह से उनको 3 दिन लगातार फील्डिंग करना पड़ा था जिसकी वजह से उनकी स्किन टैन हो गई और जब वो घर लौटे तो उनकी मां ने उ…और पढ़ें
रोहित शर्मा ने किया चेतेश्वर पुजारा पर बड़ा खुलासा
हाइलाइट्स
- रोहित ने पुजारा के खिलाफ फील्डिंग का किस्सा सुनाया.
- पुजारा की लंबी बल्लेबाजी से रोहित का रंग बदल जाता था.
- रोहित की मां ने 10 दिन में रंग बदलने पर सवाल किया.
नई दिल्ली. जब 4 दिन के मैच या टेस्ट मैच की बात आती है सबसे ज्यादा अहमियत सेशन दर सेशन अच्छा खेलने की होती है और खास तौर पर पुराने जमाने में उन बल्लेबाजों की बात ज्यादा होती थी जो 6-सेशन बल्लेबाजी करने की ताकत रखते थे. भारत के पास भी कई ऐसे टेस्ट क्रिकेटर्स रहे है जो सेशन दर सेशन बल्लेबाजी कर सकते थे उनमें से एक नाम था चेतेश्वर पुजारा . रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में पुजारा पर बड़ा खुलासा किया .
पुजारा ने बदल दिया रोहित का रंग
टेस्ट क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने बताया कि पुजारा के खिलाफ खेलने से हालत खराब हो जाती थी और उनके चेहरे का रंग बदल जाता था जिससे उनकी मां भी परेशान हो जाती थीं. रोहित ने बताया कि, “मुझे बस इतना याद है कि जब मैं 14 साल का था और मैदान से जब शाम को वापस आता था, तो मेरे चेहरे का रंग बिल्कुल बदल जाता था.”क्योंकि पुजारा पूरे दिन बल्लेबाजी करता था और हमें दो-तीन दिन तक धूप में फील्डिंग करनी पड़ती थी. मुझे अब भी याद है है कि मेरी मां ने मुझसे कई बार पूछा था कि जब तुम घर से खेलने जाते हो, तो अलग दिखते हो और जब एक हफ्ते या 10 दिन बात घर आते हो तो, अलग दिखते हो.”रोहित ने तब अपनी मां को जवाब देते हुए कहा था कि, “मां मैं क्या करूं. चेतेश्वर पुजारा नाम का एक बल्लेबाज है जो तीन दिनों से बल्लेबाजी कर रहा है.” रोहित ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन पुजारा अभी भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं.