4.3 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला शख्स पाकिस्तान के साथ, जल्दी जुड़ेगा धुरंधर

Must read


इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला कमान बदलने के बाद से ही टीम को आगामी टी20 विश्व कप के लिए तैयार किया जा रहा है. पाकिस्तान की टीम आयरलैंड का दौरा करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. इसी सीरीज से टीम के साथ एक ऐसा शख्स जुड़ने वाला है जिसने भारतीय टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप विजेता बनाया. इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की कोचिंग कर रहे गैरी कर्स्टन पाकिस्तान के साथ जल्दी ही जुड़ने वाले हैं.

गैरी कर्स्टन अगले दो साल के लिये पाकिस्तान की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कोच के रूप में रविवार को इंग्लैंड में पदभार संभालेंगे. पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैच खेलेगी. पाकिस्तान ने अभी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है.

कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के मेंटोर और बल्लेबाजी कोच थे लेकिन टीम सोमवार को प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई. कर्स्टन ने पीसीबी द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग की कमी खल रही है. मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ उनके खेल को निखारने और उनके प्रशंसकों को मुस्कुराने के मौके देने की कोशिश करूंगा.’’ कर्स्टन भारत और दक्षिण अफ्रीका के कोच रह चुके हैं.

भारतीय टीम ने साल 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को गैरी कर्स्टन की कोचिंग में ही जीता था. सचिन तेंदुलकर को यादगार विदाई देने के लिए टूर्नामेंट से पहले ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम दिग्गजों ने कोच के साथ मिलकर खास योजना बनाई थी. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था. श्रीलंका को फाइनल में मात देकर 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा अंजाम दिया था.

Tags: Gary Kirsten, Gujarat Titans, IPL 2024, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article