15.3 C
Munich
Friday, July 18, 2025

Oriental Cup: तीसरे सीजन का ऐलान, दिल्ली के स्कूलों से निकलेंगे इंडियन फुटबॉल के अगले स्टार्स

Must read


नई दिल्ली: स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट ओरिएंटल कप के तीसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. टूर्नामेंट का आयोजन 21 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक दिल्ली के प्रतिष्ठित डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में होगा. 17 जुलाई को एरोसिटी स्थित एलॉफ्ट होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस इस बारे में बताया गया.

टूर्नामेंट में दिल्ली के कई स्कूलों की 36 टीमें हिस्सा लेंगी, लड़कों की श्रेणी में 24 और लड़कियों की श्रेणी में 12 टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट का उद्देश्य स्कूल स्तर पर समावेशी और संगठित फुटबॉल को बढ़ावा देना है. 2025 संस्करण तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. क्वालीफायर राउंड, लीग चरण और फिर फाइनल मुकाबले.

ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्रा. लि. के मार्केटिंग कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री गिष्णु कार्तिक श्रीधरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:

हम न केवल बुनियादी ढांचा बल्कि मजबूत समुदाय भी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ओरिएंटल कप को समर्थन देना हमारे लिए गर्व की बात है. हमें विश्वास है कि खेल जिम्मेदार और आत्मविश्वासी नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह देखकर खुशी होती है कि दिल्ली के युवा फुटबॉलर इस मंच का भरपूर लाभ उठा रहे हैं.

टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स है. निविया स्पोर्ट्स फुटबॉल पार्टनर और ओशन बेवरेजेस हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में जुड़े हैं. ओरिएंटल कप धीरे-धीरे दिल्ली के स्कूल खेल कैलेंडर में एक अहम आयोजन के रूप में उभर रहा है.

पिछले दो सीजन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं. 2023 में एयर फोर्स स्कूल, सुब्रोतो पार्क और 2024 में एपेक्स स्कूल ने लड़कों की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि लड़कियों की श्रेणी में संस्कृति स्कूल ने दोनों बार खिताब जीता है और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.

सह-संस्थापक फरीद बक्शी ने टूर्नामेंट के बारे में बताया:

ओरिएंटल कप सिर्फ प्रतियोगिता नहीं है. यह एक ऐसा मंच है, जहां दिल्ली के स्कूल एथलीट खेलते हैं, सीखते हैं, और फुटबॉल के माध्यम से एक समुदाय का हिस्सा बनते हैं. हमें नई टीमों का स्वागत करने और इस विरासत को आगे बढ़ाने की खुशी है, जो हमने दो साल पहले शुरू की थी.’

आयोजकों ने दिल्ली के सभी छात्रों, कोचों और फुटबॉल प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे टूर्नामेंट को समर्थन दें, अपनी स्कूल टीमों का उत्साहवर्धन करें, और इस बढ़ते आंदोलन का हिस्सा बनें जिसका उद्देश्य खेल भावना और प्रतिभा को बढ़ावा देना है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article