16.4 C
Munich
Wednesday, July 9, 2025

पेड्रो के दो गोल से फाइनल में चेल्सी, रियाल मैड्रिड या पीएसजी से होगी खिताबी जंग

Must read


Last Updated:

इंग्लैंड का क्लब चेल्सी अब क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुका है. ब्राजील के क्लब फ्लूमिनेंस को हराते हुए चेल्सी ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.

चेल्सी क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में

हाइलाइट्स

  • ॉपेड्रो ने फ्लूमिनेंस के खिलाफ दो गोल किए.
  • चेल्सी क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंची.
  • फाइनल रविवार को खेला जाएगा.
ईस्ट रदरफोर्ड (अमेरिका): जोआओ पेड्रो ने चेल्सी के लिए पहली बार शुरुआत करते हुए अपनी बचपन की टीम के खिलाफ दो गोल दागे, जिससे इंग्लैंड के क्लब ने ब्राजील के क्लब फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

चेल्सी की इस जीत से यह भी सुनिश्चित हो गया कि क्लब विश्व कप का विजेता फिर से यूरोप का ही कोई क्लब बनेगा क्योंकि दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और स्पेन के रियाल मैड्रिड के बीच खेला जाएगा.

जोआओ पेड्रो जब 10 साल के थे तब फ्लूमिनेंस से जुड़ गए थे और 2020 में वाटफोर्ड जाने तक वह इस क्लब की तरफ से खेलते रहे. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगलवार को खेले गए क्लब विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 18वें और 56वें ​​मिनट में गोल किए और अपने पूर्व क्लब के प्रति सम्मान दर्शाते हुए किसी भी गोल का जश्न मनाने से इनकार कर दिया. वह दो जुलाई को ब्राइटन से चेल्सी में शामिल हुए थे.

चेल्सी की निगाह अब दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने पर लगी होगी. उसने इससे पहले 2021 में खिताब जीता था. फाइनल रविवार को खेला जाना है. यूरोपीय टीमें अपना लगातार 12वां और 18 प्रयासों में 17वां खिताब जीतेंगी. एकमात्र अपवाद 2012 में ब्राजील के कोरिंथियंस की चेल्सी पर जीत है.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homesports

पेड्रो के 2 गोल से फाइनल में चेल्सी, रियाल मैड्रिड या पीएसजी से खिताबी जंग



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article