18.1 C
Munich
Friday, September 20, 2024

यूपी टी20 में मचाया धमाल, रिंकू सिंह से गेंदबाजों को रहना होगा सावधान

Must read


नई दिल्ली. यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह अब दलीप ट्रॉफी में छा जाने को तैयार हैं. रिंकू की कप्तानी वाली मेरठ मावरिक्स ने यूपी टी20 में 10 में से आठ मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं रिंकू ने भी बल्ले और गेंद से कमाल किया. लेकिन रिंकू अब दलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन को आतुर हैं. रिंकू से गेंदबाजों को सावधान रहना होगा. वही अनुभवी श्रेयस अय्यर और सरफराज खान पर भी दबाव बढ़ गया है. श्रेयस पहले राउंड में फिफ्टी जड़ने में सफल रहे जबकि सरफराज चूक गए. हालांकि सरफराज को चयन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए हुआ है. दलीप ट्रॉफी दूसरे राउंड के मैच गुरुवार (12 सितंबर) से खेले जाएंगे. मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिससे कई सितारे दूसरे दौर में नहीं खेल सकेंगे. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भारतीय टीम के अकेले सदस्य हैं जो इस घरेलू टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दिखेंगे. शानदार प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड के बावजूद पहले दौर में नहीं चुने गए रिंकू पर सभी की नजरें होंगी जो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. शुभमन गिल के भारतीय टीम में जाने से मयंक अग्रवाल भारत ए टीम के कप्तान होंगे. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण पहले दौर में नहीं खेल सके थे. उन्हें इंडिया ए टीम में रखा गया है. रिंकू टीम यूपी टी20 लीग प्लेऑफ में नहीं खेल रहे हैं. वह इंडिया बी टीम के साथ दलीप ट्रॉफी के लिए टीम से जुड़ चुके हैं.

21 की उम्र में 150 की स्पीड से गेंदबाजी… कौन है वो तूफानी बॉलर, जो भारत के खिलाफ आग उगलने को है तैयार

बटलर के बिना उतरेगा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से सामना, भारत में देखना है तो करनी होगी नींद खराब

छोटे भाई की तरह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे सरफराज
इंडिया बी टीम में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मोर्चे से अगुआई करनी होगी जो पिछले सप्ताह बेंगलुरू में पहले दौर में फ्लॉप रहे थे. सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने पहले दौर में 181 रन बनाकर भारत बी को भारत ए पर जीत दिलाई थी. अब बड़े भाई की नजरें भी बड़ी पारी खेलने पर होंगी. इंडिया बी टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं. वहीं पहले टेस्ट में आकाश दीप को तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर तरजीह दी गई जिसके बाद मुकेश भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे.

रुतुराज भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे
इंडिया सी के ओपनर साई सुदर्शन और रुतुराज गायकवाड़ भी रन बनाकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे. इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे. इसी तरह देवदत्त पड्डिकल और संजू सैमसन भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने की फिराक में होंगे.

टीमें :

इंडिया ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एस के रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान ।

इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी , वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन, सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री ।

इंडिया सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुतार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल , संदीप वारियर।

इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार, संजू सैमसन, निशांत सिंधू, विद्वत कावेरप्पा.

Tags: Duleep trophy, Rinku Singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article