0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

सर्दी के मौसम में मछली पालन करने वाले किसान अपनाएं ये 10 टिप्स, डबल हो जाएगा मुनाफा!

Must read



Last Updated:

Raebareli: मछली पालन करने वाले किसानों को ठंड के मौसम में कुछ उपाय जरूर करने चाहिए जिनसे उनकी मछलियां सुरक्षित रहें. ये टिप्स मछलियों को सुरक्षित रखने में बहुत काम आ सकते हैं.

रायबरेली. मछली पालन का व्यवसाय अब ग्रामीण अंचल क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए अतिरिक्त कमाई का जरिया बन गया है. लोग खेती-किसानी के साथ ही मछली पालन का व्यवसाय करके अपनी आय दोगुनी कर रहे हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में तापमान में गिरावट होने के कारण मछलियों की वृद्धि और स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव पड़ता है. इसलिए मछली पालकों को सर्दी के मौसम में अपनी मछलियों का बचाव करने के लिए मत्स्य निरीक्षक कुछ खास उपाय बता रहे हैं. जिससे मछली पालकों को किसी भी नुकसान का सामना न करना पड़े.

ऐसे करें मौसम से बचाव
पीसी कल्चर (मत्स्य पालन)  के क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली जिले के मत्स्य निरीक्षक शशांक नमन ( बीएससी एग्रीकल्चर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सर्दी के मौसम में लगातार तापमान का गिरना मानव जीवन के साथ ही पशु पक्षियों के लिए भी हानिकारक है. जिसमें प्रमुख रूप से कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर मछलियों की वृद्धि एवं उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसलिए मत्स्य पालक कुछ जरूरी उपाय अपना कर सर्दी के मौसम में मछलियों का बचाव कर सकते हैं.

अपनाएं ये उपाय
शशांक नमन बताते हैं कि मछली पालन करने वाले किसान इन 10 टिप्स को फॉलो करके सर्दी के मौसम में अपनी मछलियों को बीमार होने एवं वृद्धि दर में बढ़ोत्तरी न होने से बचा सकते हैं.
1. पानी के तापमान का नियंत्रण: ठंडी के मौसम में तालाब या टैंक के पानी का तापमान 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच का होना चाहिए. अगर काम होता है तो तालाब के पास ग्रीन नेट या पॉलीथिन शीट लगाकर पानी को अधिक ठंडा होने से बचाएं.
2. तालाब की गहराई: मछली पालन वाले तालाब की गहराई न्यूनतम 6 फीट अधिकतम 8 फीट तक जरूर होनी चाहिए.
3.ऑक्सीजन का प्रबंध: सर्दी में मौसम में तालाब के पानी में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. इसीलिए मछलियों को सांस लेने में दिक्कत होती है. पानी में ऑक्सीजन को बनाए रखने के लिए एयरेशन सिस्टम का उपयोग करें.
4. संतुलित आहार: ठंडी के मौसम में मछलियों का मेटाबॉलिज्म कम हो जाता है इसीलिए उन्हें हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार दिन में केवल एक बार ही दें.
5. तालाब की साफ सफाई: मछलियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सर्दियों के मौसम में तालाब की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि पानी में हानिकारक बैक्टीरिया न होने पाएं.
6. मौसम के अनुरूप प्रजाति का चयन: सर्दी के मौसम में मौसम के अनुरूप विकसित होने वाली मछली रोहू ग्रास कटर, कैटफिश का चयन करें.
7. बीमारियों से बचाव: सर्द मौसम में मछलियों में प्रमुख रूप से फंगल और बैक्टीरिया संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिससे नियमित रूप से उनकी जांच करते रहें. लक्षण दिखाई देने पर तुरंत उपचार करें.
8. पानी की गुणवत्ता: मछली पालन वाले तालाब या टैंक के पानी का पीएच मान 7 से 8 के बीच का होना चाहिए.
9. सर्द हवाओं से बचाव: सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण पानी के तापमान में भारी गिरावट आ जाती है. इससे बचाव के लिए तालाब के चारों ओर घने पेड़ या कृत्रिम बैरिकेट्स बनाकर मछलियों का बचाव करें.
10. तकनीकी परामर्श : सर्दी के मौसम में मछली पालन करने के लिए मत्स्य विशेषज्ञ से तकनीकी जानकारी हासिल करने के बाद ही मछली पालन करें. जिससे किसी नुकसान का सामना ना करना पड़े.

homeagriculture

ठंड में मछली पालन करने वाले किसान अपनाएं ये 10 टिप्स, डबल हो जाएगा मुनाफा!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article