14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

आमने-सामने भिड़ेंगी पठान और हरभजन की टीमें, इस दिन होगा लीजेंड का महा मुकाबला

Must read


जोधपुर:- लीजेंड्स लीग क्रिकेट बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी कर रहा है. दस महीने के अंतराल के बाद 20 सितंबर को हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स व इरफान पठान की टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच मुकाबले से होगा.

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम कल से 26 सितंबर तक कुल छह मैचों की मेजबानी करेगा. मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने कहा कि मणिपाल टाइगर्स की पूरी टीम और लीजेंड्स लीग क्रिकेट की अन्य टीमें जोधपुर के खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एक और धमाकेदार सीजन का बेसब्री से इंतजार है और मौजूदा चैंपियन के तौर पर मणिपाल टाइगर्स अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने को लेकर उत्साहित है.

सभी खिलाड़ी पहुंचे जोधपुर
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सभी खिलाड़ी जोधपुर पहुंच चुके हैं. आज क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, जॉर्ज वर्कर, इसुरू उड़ाना, सचिन राणा, लेंडल सिमोंस, डेवोन स्मिथ भी जोधपुर पहुंचे हैं. वहीं टीमों की नेट प्रैक्टिस भी शुरू हो चुकी है. आज शाम पांच बजे से स्पार्टन एकेडमी में अर्बन हैदराबाद व इंडिया कैपिटल की टीम नेट प्रैक्टिस करेगी. दोनों टीम ने सुबह नेट प्रैक्टिस की और आज शाम को अर्बन हैदराबाद व इंडिया कैपिटल की टीम नेट प्रैक्टिस करेगी. इससे पहले स्पार्टन एकेडमी शिकारगढ में कोणार्क और डीपीएस में इंडिया कैपिटल के खिलाड़ियों ने बुधवार को नेट प्रैक्टिस की.

ये भी पढ़ें:- 17 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, तब जाकर बोरवेल से निकली 2 साल की बच्ची, चारों तरफ बजने लगीं तालियां

इन वेब साइट पर ले सकते हैं टिकट
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए टिकट लाइव हो गई है और टिकटों की कीमत 499 रुपए से शुरू हो रही है. प्रशंसकों के एक और रोमांचक क्रिकेट तमाशे के लिए तैयार होने के साथ ही, एलएलसी के बहुप्रतीक्षित सीजन के टिकट जोधपुर में होने वाले मैचों के लिए पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर और स्टेडियम के गेट 11 बॉक्स ऑफिस पर ऑफलाइन उपलब्ध हैं.

Tags: Cricket news, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article