-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

आधी रात झोपड़ी में हो गई अनहोनी, अंदर थे 5-6 लोग, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, देखकर…

Must read



Firozabad News:  कहानी है झोपड़ी और उसमें मौजूद 5-6 लोगों की. सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन अचानक आधी रात को हालात बदल गए. पुलिस थाने के सामने सड़क किनारे झोपडी बनाकर रह रहे एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. अचानक आग लग गई, जिसके बाद सब जलकर राख हो गया. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसकी मदद के लिए पूरे थाने ने प्रयास किए और वो काम कर दिखाया कि अब सब जगह चर्चा हो रही है.

आग ने उजाड़ दी झोपड़ी
फिरोजाबाद थाना रसूलपुर के सामने सड़क किनारे झोपडी का घर बनाकर रह रही अंगूरी देवी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि उनका परिवार काफी सालों से यहां रह रहा है. घर में 5-6 सदस्य रहते हैं. 16 नवंबर को सब लोग काम से फ्री होकर सो रहे थे. तभी देर रात अचानक उनकी झोपड़ी के आग लग गई. फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

पुलिसवालों ने की मदद
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक उनका सामान समेत पूरा घर जल गया. इस घटना से उनका परिवार टूट गया क्योंकि उनकी आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी. इतनी जल्दी दोबारा घर को बना पाना मुश्किल था. तभी थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने उनकी मदद की और उनको पहले से भी बड़ा घर बनवा के दिया. इसके साथ ही उनकी सामान देकर भी मदद की. पुलिस द्वारा मदद मिलने के बाद उनके परिवार में काफी खुशी की लहर दौड़ गई. पूरे परिवार ने पुलिस वालों का शुक्रिया अदा किया.

इसे भी पढ़ें – हॉस्पिटल में नहीं था एक भी डॉक्टर…सीएमओ ने छापा मारा तो रह गए दंग, ऑपरेशन की सच्चाई आई सामने

कंबल समेत कई चीजों की मदद
फिरोजाबाद सीओ सिटी अरुण चौरसिया ने लोकल 18 को बताया कि अंगूरी देवी का परिवार थाने के सामने एक झोपडी में रहता है, जहां 16 नवंबर को आग लग गई. घर समेत सारा सामान जल गया. इसमें कपड़े, बर्तन, सर्दियों के कंबल सब जलकर राख हो गए. इसको देखते हुए थाने के इंस्पेक्टर अनुज कुमार और उनके साथ तैनात समस्त पुलिसकर्मियों ने परिवार की मदद की है. इसमें पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए परिवार को सर्दी के कंबल, बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामान दिया. इसके अलावा उनका नया घर बनवाया और आर्थिक रूप से भी मदद की. पुलिस थाने की तरफ से उठाए गए इस कदम की खूब तारीफ हो रही है.

हर कोई इन पुलिस वालों की तारीफ कर रहा है. लोगों को उनका कदम बहुत पसंद आ रहा है.

Tags: Firozabad News, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article