7.6 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

इस मेडिकल कॉलेज में बच्चों को मिलेगी टैली आईसीयू की सुविधा, नहीं होंगे रेफर

Must read


धीर राजपूत/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद मेडीकल कॉलेज बनने के बाद मरीजों के सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है. यहां महिलाओं और बच्चों के लिए बनकर तैयार हुआ 100 बेड वाले अस्पातल में गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए एक नई सुविधा शुरू की जा रही है. अब लोग अपने बच्चों का ऑनलाइन तरीके से उपचार करा सकेंगे.

 मंडल का पहला टेली आईसीयू बनकर तैयार
बता दें कि फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में आगरा मंडल का पहला टेली आईसीयू बनाया जा रहा है. जहां डॉक्टर घर बैठे बच्चे देखकर उपचार कर सकेगें. इससे गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को अस्पताल लेकर आने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, इसके लिए उपकरण भी आ चुके हैं और जल्द ही इस सुविधा का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा.

कैमरों से बच्चों का इलाज करेंगे डॉक्टर
फिरोजाबाद मेडीकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलवीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि फिरोजाबाद में लगातार लोगों के लिए स्वास्थ सेवाएं पहले से बेहतर की जा रही हैं.अभी तक डॉक्टर को दिखाने के लिए बच्चों को अस्पताल लाना पड़ता था और गंभीर केस में रेफर करने की भी जरूरत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

100 बेड का अस्पताल बनकर है तैयार
यहां बने 100 बेड वाले अस्पताल में गंभीर केस में मरीजों को रेफर नहीं किया जाएगा और लोग घर से ही अपने बच्चों को बड़े डॉक्टर को दिखा सकेंगे. इसके लिए अस्पातल में टेली आईसीयू की सुविधा शुरु की जा रही है. इसके लिए अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे और उसके जरिए गंभीर केस में बड़े डॉक्टर बच्चों के देखकर उपचार कर सकेंगे. ये सुविधा आगरा मंडल में पहली बार फिरोजाबाद में ही शुरु की जा रही है इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

गंभीर केस में करना पड़ता था रेफर
प्रिंसिपल ने कहा कि अभी हमारे यहां गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए 12 बेड का एक पीकू वार्ड बनाया गया है. जहां गंभीर रूप से बीमार बच्चों को भर्ती किया जा सकता है, लेकिन कई बार ज्यादा गंभीर होने पर बच्चों को रेफर करने की भी जरूरत होती है. इसी को देखते हुए टेली आईसीयू की सुविधा को शुरू किया जा रहा है. टेली कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से बच्चों का इलाज जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

Tags: Firozabad News, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article