7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

सिपाही ने 4 साल बनाए युवती से संबंध, फिर लड़की को थाने में बुलाया, कहा…

Must read


फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शादी का झांसा देकर युवती के साथ अवैध संबंध बनाने वाले सिपाही मामले में नया मोड़ सामने आया है. जब पीड़िता की हालत थाने में बिगड़ गई तब उसे आनन-फानन में पुलिस ट्रामा सेंटर लेकर आई. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले में पीड़िता ने कहा उसको थाने में बुलाया गया और पुलिस उस पर दवाब बना रही है. इतना ही नहीं थाने में ही उसके प्रेमी पुष्पेंद्र ने उसे एक पुड़िया दी कहा खाओ और मर जाओ. उसने गुस्से में वो पुड़िया खाई और उसकी हालत ऐसी हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला थाना पुलिस लाइन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां एक युवती जो औरेया जिले की रहने वाली है उसने थाना मक्खनपुर में तैनात एक सिपाही पुष्पेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए है. युवती का आरोप है कि सिपाही ने उसके साथ शोषण किया है. चार साल से वो उसके साथ शारिरिक संबंध में है, पर अब वो उसे धोखा दे रहा है. आज जब उसे थाने में बुलाया गया तो सिपाही के पक्ष में ही सीओ साहब ने कहा पैसे ले लो और मामला खत्म करो. वहीं आरोपी सिपाही ने उसे थाने में एक पुड़िया दी और कहा इसे खाकर मर जाओ. उसने वो पुड़िया खाई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.

लव मैरिज होने की खुशी में थी दुल्हन, तभी अचानक थाने के बाहर पहुंची लड़की, देखते ही भागी पुलिस, और फिर

पुलिस ने क्या कहा
घटना की प्रमुखता को देखते हुए सीओ भी मौके पर पहुंच गए और पीड़िता के इलाज के लिए डॉक्टरों से बात की. इस मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है, मुकदमा युवती का पहले ही पंजीकृत कर लिया गया था आरोपी पुलिस सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है पीड़िता के आरोपों पर जांच भी करवाई जाएगी अभी पीड़िता की हालत ठीक है.

सीएम योगी के स्‍वागत की तैयारियों में जुटी थीं ADM साहिबा, हेलीपैड के पास अचानक गश खाकर गिर पड़ीं, फ‍िर…

आरोपी पुलिस कर्मी ने कही ये बात
पुष्पेंद्र ने कहा आरोप लगा रही युवती ने उससे झूठ बोला था कि वो फारेस्ट में सिपाही है. उसका प्रमोशन भी हो गया है. उसने कुछ फोटो भी उसे दिखाए थे जो वर्दी में थे पर जब उसे इस युवती की सच्चाई पता चली तो उसने उसे छोड़ दिया खुद सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने ही मुकदमा दर्ज करवाया था. उसकी किसी ने नहीं सुनी. आरोपी ने युवती पर ही सवाल खड़े कर दिए.

आरोपी सिपाही का बयान
इस मामले में युवती के आरोप पर पुलिस ही संदेह के घेरे में है पर आरोपी सिपाही का बयान किसी ओर इशारा कर रहा है पर सवाल उठता है जब खुद पीड़िता के तहरीर पर सीओ ने कार्रवाई की और मुकदमा कायम कराया तो अब ऐसा क्या हुआ कि पीड़िता उन्हीं पर आरोप लगा रही है.

Tags: Firozabad News, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article