4.2 C
Munich
Wednesday, November 6, 2024

Exclusive : दिल्ली में फिर चालू हुआ रंगदारी का दौर, नांगलोई और अलीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

Must read



दिल्ली एनसीआर में रंगदारी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को ही नांगलोई और अलीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया था और अब पता चला है कि दोनों जगहों पर फायरिंग करने वाला एक ही गैंग है. जानकारी के मुताबिक नांगलोई में ही अलीपुर की पर्ची डाली गई थी. बताया जा रहा है कि गोगी गैंग ने ही यह फायरिंग की थी. 

सीसीटीवी वीडियो आया सामने

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एसोसिएट जितेंद्र गोगी गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की थी. घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्लाईवुड शोरूम की है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाश कितने बेखौफ हैं और पूरी प्लानिंग के साथ आए हैं. सभी बदमाश हेलमेट लगाए हुए हाथ में हथियार लिए दुकान में जाते हैं और उनके पास एक पर्ची भी होती है. 

बदमाशों में पुलिस का नहीं दिखा डर

इसके बाद गेट पर तीनों बदमाश खड़े होकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं. फायरिंग के दौरान ही प्लाईवुड शोरूम के मालिक को बदमाश पर्ची देकर जाते हैं, जिसमें गैंग का नाम और रंगदारी के लिए मांगी गई रकम लिखी होती है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहं था. 

अलीपुर में भी बदमाशों ने की फायरिंग

वहीं, दूसरी फायरिंग दिल्ली के अलीपुर इलाके में होती है. जहां एक प्रोपर्टी डीलर के घर के बाहर तीन बदमाश आते हैं और कई राउंड फायरिंग करते हैं. वहां भी जो पर्ची मिली है, उसमें भी गोगी गैंग के गेंगस्टरों का नाम है. 

पर्ची पर था इनका नाम

पर्ची में फज्जा और अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा हुआ था. बता दें कि जीतेंद्र गोगी दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर था, जिसकी 2021 में रोहिणी कोर्ट में हत्या कर दी गई थी. अब उसकी गैंग की कमान दीपक बॉक्सर संभाल रहा है जो फिलहाल तिहाड़ जेल में है. उसे अमेरिका से डिपोर्ट कराया गया था. ये गैंग फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. 

पिछले कुछ समय में बढ़ीं रंगदारी की घटनाएं

पिछले कुछ सालों की रंगदारी की घटनाओं को देखें तो रंगदरी के मामलों में कई गैंगस्टरों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, हिमांशु भाऊ, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, बांबिहा गैंग, नीरज बवाना और काला जठेड़ी गैंग शामिल है. 






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article