Last Updated:
FIR Against Yash Dayal accused of sexual assault: स्टार क्रिकेटर यश दयाल के एफआईआर दर्ज की गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस गेंदबाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप है.
यश दयाल (बीच में) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
हाइलाइट्स
- यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज.
- स्टार क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न का आरोप.
- शादी का वादा करके मुकरने का भी आरोप.
यश दयाल के खिलाफ पिछले दिनों एक युवती ने शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. आरसीबी के इस क्रिकेटर के खिलाफ पहले ऑनलाइन शिकायत की गई थी. तब यश दयाल के परिवार ने इसे साजिश करार दिया था. अब इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है. एनडीटीवी के मुताबिक यश के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में बीएनएस की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह गैरजमानती धारा है. अगर यश दयाल दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है.
पीड़िता के मुताबिक वह पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिए यश दयाल के संपर्क में आई थी. शुरुआत दोस्ती से हुई जो बाद में प्रेम में बदल गई. यश दयाल ने शादी का भरोसा दिलाया. इसके बाद दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान यश उसे बेंगलुरु और कई अन्य शहरों में होटल व रिसॉर्ट्स में ले गए. पीड़िता ने पुलिस को यश के साथ इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स की चैट सहित कई साक्ष्य सौंपे हैं, जो उनके दावों को मजबूत करते हैं.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें