पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद नारायण राणे के बेटे और विवादास्पद भाजपा विधायक नितेश राणे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भड़काऊ भाषण के आरोप में उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। 1 सितंबर को अहमदनगर में राणे पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। इससे पहले उनके खिलाफ श्रीरामपुर, ठाणे और भिवंडी सहित राज्य भर में कई एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
नितेश राणे ने कथित तौर पर एक भाषण में कहा कि अगर हमारे रामगिरी महाराज को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करोगे तो तुम्हारी मस्जिद में घुसकर चुन-चुनकर मार डालेंगे। इस तरह के भड़काऊ बयान पर उनके खिलाफ नागपुर में एक और मामला दर्ज किया गया है।
इस बार भाजपा विधायक नितेश राणा के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज हुआ है। दक्षिण नागपुर इलाके के अवस्थी नगर निवासी मोहम्मद यूनुस पटेल (47) की शिकायत के बाद गिट्टीखदान पुलिस ने ऐक्शन लिया है। राणे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299, 302, 352 और 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
धार्मिक भावना भड़काने का आरोप
शिकायत के मुताबिक, अहमदनगर में रामगिरी महाराज के समर्थन में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक राणे ने एक समुदाय विशेष को धमकी दी और उनके भाषण में दो धर्मों के बीच कटुता देखने को मिली। शिकायत में कहा गया है, ”राणे के बयान से हमारे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।” राणे ने कथित तौर पर कहा था कि “अगर तुम हमारे रामगिरी महाराज को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करोगे, तो हम तुम्हारी मस्जिद में प्रवेश करेंगे और एक-एक करके तुम्हें मार डालेंगे।”
फडणवीस के करीबी
नितेश राणे को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है। भड़काऊ भाषणों के आरोपों के बाद पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले, राणे के अहमदनगर में उनके भाषण के बाद श्रीरामपुर, ठाणे और भिवंडी सहित राज्य भर में कई एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। गिट्टीखदान पुलिस थाने के सीनियर अफसर कैलाश देशमाने ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम राणे का बयान लेंगे और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करेंगे।”