9.3 C
Munich
Friday, November 1, 2024

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 5 रिव्यू: जारी है एनिमेशन एपिक का जादू…

Must read


‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का पहला सीजन साल 2021 में आया था, जिसके बाद इस एनिमेटेड एपिक वेब सीरीज के सारे सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब इसका पांचवां सीजन भी डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है. इस बार भी प्रभु श्रीराम से लेकर हनुमान तक सीरीज के सारे एनिमेटेड किरदार आपका दिल जीतने वाले हैं. तो चलिए, कैसा है सीरीज का पांचवा सीजन?

पाचंवें सीजन में भी माता सीता लंका में ही हैं और राम-लक्ष्मण और हनुमान उन्हें खोजने में जुटे हुए हैं. इस बार सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं और हर एपिसोड की अवधि 20 से 25 मिनट तक ही हैं. एक के बाद एक हर एपिसोड आपको देखने में काफी मजा आएगा. आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. बच्चों के लिए तो ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

सीरीज में हनुमान को आवाज देने वाले दमनदीप सिंह बग्गन के डायलॉग्स इतने दमदार हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और रावण को आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर की तो बात ही निराली है. सीरीज में एनिमेटेड किरदारों की लिपसिंग की बात करें तो यह कहीं से भी बनवाटी नहीं लगती. ग्राफिक इंडिया द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस सीरीज की जितनी भी आप तारीफ करें वो कम ही होगी.

चाहे वह लंका हो या जंगल या पाताल लोक, सीरीज़ का हर कोना पूरी तरह से बेहतरीन लगता है. बच्चों को हनुमान की पूरी कहानी बताने के लिए यह सीरीज काफी है. इससे उन्हें जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही साथ उन्हें एनिमेटेड किरदारों को देखने में मजा भी आएगा. क्या इस सीजन में हनुमान के साथ मिलकर राम और लक्ष्मण माता सिता को खोज पाएंगे? क्या ये द लीजेंड ऑफ हनुमान के पाचंवें सीजन में ही रामायण की पूरी कहानी खत्म हो जाएगी. ये जानने के लिए आपको पूरी वेब सीरीज देखनी होगी. मेरी ओर से इस सीरीज को 3.5 स्टार.

FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 16:23 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article