5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

Devara Part 1 Movie Review: डबल रोल में जूनियर एनटीआर… कितना ध्यान खींच पाएगी 'देवरा'?

Must read


जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज था. लेखक से निर्देशक बने कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. फिल्म की कहानी से लेकर इसके स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स तक, हर चीज में खामियां हैं. शिवा जूनियर एनटीआर को ‘बाहुबली’ बनाने में सफल नहीं हो पाए, हालांकि फिल्म में उनकी मेहनत जरूर नजर आती है. फिल्म के पोस्टर से ही लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि जूनियर एनटीआर फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं.

सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की. फिल्म की कहानी उन 4 गांवों पर आधारित है, जो समुद्र तट पर बसे हैं, जहां से बंदरगाहों की ओर जाने वाले जहाज गुजरते हैं. पहले ये गांव अपने राजा की रक्षा के लिए जाने जाते थे, लेकिन देश को अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद यहां सब कुछ बदल गया. समय के साथ पीढ़ियां बदलीं और फिर इन गांवों के लोग समुद्री लुटेरे बन गए. इन्हीं में से एक गांव में देवरा रहता है, जो शुरू में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह की मदद करता है, लेकिन बाद में जब उसे पता चलता है कि इससे उसके गांव को नुकसान पहुंचेगा, तो वह इसके खिलाफ खड़ा हो जाता है.

जब देवरा सही रास्ते पर चलने की कोशिश करता है, तो गांव के बाकी लोगों के कुछ बदमाश उसके खिलाफ खड़े हो जाते हैं. फिल्म में आपको देवरा की पत्नी के रोल में श्रुति मराठे नजर आएंगी. वहीं, सैफ अली खान ‘भैरा’ के रूप में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

वैसे फिल्म में सैफ को देखकर लगता है कि शिवा ने उनके किरदार को कोई खास ट्रीटमेंट नहीं दिया है. साउथ की फिल्मों में जिस तरह से एक विलेन को पर्दे पर पेश किया जाता है, सैफ में वो खामी नजर आई. सैफ के डायलॉग से लेकर उनके लुक और गेटअप तक, कुछ खास नहीं है.

फिल्म में जाह्नवी कपूर भी हैं. ये तो आप जानते ही होंगे. फिल्म में जाह्नवी को आकर्षण के तौर पर देखना अच्छा लगता है. फिल्म में आप उन्हें थंगम की भूमिका में देख पाएंगे, जो देवरा के बेटे वरधा की लवर है. पहले देवरा और फिर उनके बेटे वरधा… दोहरी भूमिका की वजह से फिल्म में जूनियर एनटीआर पर्दे पर ज्यादा नजर आते हैं. शिवा ने पूरी फिल्म में जूनियर एनटीआर को ‘बाहुबली’ बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए.

फिल्म की कहानी बेहद कमजोर नजर आती है. कुछ नयापन भी नजर नहीं आता. साथ ही स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी ऐसे नहीं हैं जो कमजोर कहानी की भरपाई कर सकें. अभी तो फिल्म की कहानी भी पूरी खत्म नहीं हुई है, इस का दूसरा पार्ट भी आना बाकी है, लेकिन पहले ही पार्ट को देखने के बाद शायद ही इसके दूसरे पार्ट की ओर दर्शक जाना चाहेंगे.

ऐसा नहीं है कि जूनियर एनटीआर की एक्टिंग में कोई कमी है. फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आती है. एक्टिंग की बात करें तो बाकी स्टार कास्ट सैफ ​​अली खान, जाह्नवी कपूर, रामेश्वरी, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, अभिमन्यु सिंह ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है.

एसएस राजामौली से प्रेरित होकर शिवा ने जरूर कुछ बड़ा करने की कोशिश की है, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए. हां, फिल्म में ‘चुट्टामल्ले’ जैसे कुछ गाने आपको पसंद आ सकते हैं. वैसे, मनोरंजन के लिए इस फिल्म को देखा सकता है, हालांकि इससे आप कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. मेरी तरफ से फिल्म को 2.5 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Film review, Janhvi Kapoor, Jr NTR



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article