15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

आईपीएल में मौका ना मिलने से था निराश, वर्ल्ड कप में आते ही बरसा दी आग

Must read


हाइलाइट्स

फजहलक फारुकी 3 मैचों में सर्वाधिक 12 शिकार कर चुके हैं आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंच पर बिठाए रखा

नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 7 विकेट से जीत ने ‘अफगान लड़ाकों’ को सुपर 8 का टिकट दिला दिया है. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम को सुपर 8 में पहुंचाने में तेज गेंदबाज फजहलक फारुकी का बड़ा हाथ रहा है. फारुकी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 23 साल के फारुकी को आईपीएल 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. फारुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे. पीएनजी के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद फारुकी ने आईपीएल 2024 में पूरे सीजन बेंच पर बैठने को लेकर निराशा जाहिर की.

ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी (AFG vs PNG) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में आमने सामने थीं. इस मुकाबले में फजहलक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘ सुपर 8 में पहुंचने पर मैं अफगानिस्तान के लोगों को बधाई देता हूं. मुझे लगता है कि हमें अच्छी क्रिकेट खेली है. मैं आईपीएल में था. लेकिन मुझे एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. बावजूद इसके मैंने अपने स्किल पर विश्वास रखा और परफॉर्म किया. गेंदबाजी में मेरे पास दो प्लान थे. पहला ये कि यदि गेंद स्विंग या सीम कर रही हो तो विकेट लेना है. दूसरा ये कि अगर गेंद को कोई हरकत नहीं कर रही हो तो मुझे राइट एरिया में गेंद डालनी है.’

T20 WC 2024, Florida weather update: क्या रद्द हो जाएंगे 3 मैच, PAK के लिए बुरी खबर, भारत का एक मैच भी हो सकता है प्रभावित

ऐसा लगा जैसे हम रणजी ट्रॉफी खेल रहे हों… मैच विनिंग पारी खेलने के बाद भारतीय पावर हिटर का आया बयान

फारुकी टी20 विश्व कप में 3 पारियों में 12 विकेट ले चुके हैं
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजहलक फारुकी ने टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक 3 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 3.50 रही है. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फारुकी के बाद दूसरे नंबर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया हैं. नॉर्किया 3 मैचों में 8 विकेट झटक चुके हैं वहीं तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसफ हैं जो इतने ही मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं.

फजहलक फारुकी ने 12 में से 7 विकेट पावरप्ले में चटकाए
फजहलक फारुकी ने 12 में से 7 विकेट पावरप्ले में चटकाए हैं. इस विश्व कप में यह किसी भी गेंदबाज का पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट भी है. पीएनजी के खिलाफ उन्होंने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने कीवी टीम के खतरनाक बल्लेबाज फिन ऐलन को खतरनाक इनस्विंगर पर आउट किया था वहीं पहले 6 ओवर में डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा.

Tags: Afghanistan Cricket, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article