4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

ठंड में हीटर से कम नहीं पश्मीना शॉल…खास ऊन से होती है तैयार, यूपी में यहां मिलेगी बहुत सस्ते में

Must read



Pashmina Shawl Price: सर्दियों में आपको बहुत जगह शॉल मिल जाएगी. लेकिन कुछ शॉल खास होती हैं. कश्मीर का पश्मीना शॉल भी ऐसी ही शॉल में से एक है.  लद्दाख में पाए जाने वाले भेड़ के ऊन से इसे तैयार किया जाता है. इस खास शॉल को खरीदने के लिए आपको कश्मीर जाने की जरूरत नहीं है. यूपी के बहराइच में भी आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं.

सर्दियों के लिए खास पश्मीना शॉल  
यूपी के बहराइच जिले में सबसे खास पश्मीना शॉल खरीदी जा सकती है. इसकी कीमत 400 से लेकर 8 हजार रुपये तक की है. पश्मीना शॉल लद्दाख में पाए जाने वाले भेड़ से निकलने वाले ऊन से तैयार किया जाता है. इसे ओड़ने से सर्दियों में गर्मी का अहसास होता है.

नॉर्मल शॉल और पश्मीना शॉल में अंतर
नॉर्मल शॉल की बात करें तो नॉर्मल शॉल आपको हर कहीं मिल जाएंगे. यह सर्दियों में बहुत ही कम ठंड को रोक पाती हैं. हालांकि, कीमत में यह काफी सस्ती होती है. लेकिन वहीं अगर बात की जाए पश्मीना शॉल की तो यह शॉल लद्दाख में पाए जाने वाले खास भेड़ की ऊन से तैयार किया जाता है,जिसके ऊपर कहावत भी कही गई है की शॉल में अगर अंडे को रख दिया जाए तो वह भी पक जाता हैं.

इसे भी पढ़ें – जामदानी साड़ी दिखाएगी आपको सबसे सुंदर, यहां से खरीदें शानदार डिजाइन, ऐसे पहचाने असली है या नकली

ठंड से बचाने के लिए बेस्ट है पश्मीना शॉल
पश्मीना शॉल आपको हर जगह नहीं मिलेगी. इसका चलन ज्यादातर बर्फीले स्थान पर किया जाता है. जैसे लद्दाख, कश्मीर, शिमला, नैनीताल. लेकिन अब आप इस शॉल को बहराइच जिले में भी ले सकते हैं, पिछले कई सालों से कश्मीर के लोग बहराइच में 4 महीने के लिए रह कर इसको बेचने का काम करते है. आप नवंबर से लगाकर फरवरी तक यहां शॉल समेत में स्वेटर, ब्लैंकेट और अनेकों चीज खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बहराइच शहर के पुलिस अधीक्षक आवास के सामने हाजी अब्दुल अहद कश्मीरी शॉप आना पड़ेगा. जहां आपको शॉल, स्वेटर समेत अनेकों विंटर कलेक्शन बड़े आराम से मिल जाएंगे.

Tags: Bahraich news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article