18.1 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

होंठों का रंग क्यों पड़ जाता है काला? कोई बीमारी या हमारी गलत आदतें, 99% लोग होते हैं कंफ्यूज, यहां जानें सच्चाई

Must read


Cause Of Dark Lips: होंठों का रंग क्यों पड़ जाता है काला? कहीं कोई बीमारी तो नहीं, ये सवाल आपका भी हो सकता है. तो बता दूं कि, चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होठों का अहम रोल होता है. लेकिन, जब होठों में कालापन आ जाए तो ये आपकी सुंदरता धूमिल कर देता है. होठों में कालापन आने की इस स्थिति को हाइपरपिग्मेंटेशन कहा जाता है. जी हां, हाइपरपिग्मेंटेशन एक ऐसी स्थिति है, जिसके कारण होंठ अपने नैचुरल रंग से अधिक काले हो जाते हैं. यह समस्या किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है. हालांकि, डार्क लिप्स आम तौर पर कोई गंभीर मेडिकल कंडीशन नहीं है. वैसे तो इसके पीछे के कई कारण हैं. लेकिन, कुछ आपकी आदतें, जैसे हद से ज्यादा सिगरेट पीना, चाय और कॉफी को ज्यादा लेना आदि भी हो सकती हैं. तो आइए जान लेते हैं आखिर सुंदर से दिखने वाले होंठ काले क्यों हो जाते हैं? इस समस्या से कैसे पाएं निजात? यहां विस्तार से समझें-

गुलाबी होंठ काले होने के पीछे के मुख्य कारण

पोषक तत्वों की कमी: मेडिकल न्यूज टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपके होंठ गुलाबी से अचानक ही काले होने लगते हैं तो इसके पीछे डिहाइड्रेशन, विटामिन बी12, आयरन और मैग्नीशियम की कमी भी हो सकती है. शरीर में इन चीजों की कमी का सीधा असर होठों पर पड़ता है. होंठ काले होने लगते हैं. होंठों का कालापन शरीर में पानी की कमी का भी संकेत देता है.

गलत कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का यूज: होंठ काले के होने के पीछे कुछ लोगों बहुत ज्यादा स्मोकिंग करना, प्रदूषण, सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल, खराब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और एलर्जी भी हो सकती है. ये प्रोडक्ट आपके होंठों को गुलाबी से काला बना सकते हैं.

हार्मोनल चेंजेज: हार्मोनल बदलाव के कारण भी होंठों का रंग काला हो सकता है. दरअसल, हमारे शरीर में जब हार्मोनल बदलाव होते हैं तो अधिक मेलेनिन का उत्पादन होता है. यह स्थिति प्रेग्नेंसी में अधिक देखी जाती है. यही कारण है कि, गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाओं के होंठ सूखते हैं और डार्क भी पड़ जाते हैं.

एनीमिया: शरीर में खून की कमी से होने वाली बीमारी एनीमिया भी होंठों को पीला और शुष्क बना सकती है. इसके अलावा फंगल संक्रमण और दवाओं के अधिक सेवन से भी होंठ काले होने की आशंका बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें:  दोपहर में क्यों आती है ज्यादा नींद? 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, एक्सपर्ट से जानें कारण और दिनभर चुस्‍त रहने के तरीके

ये भी पढ़ें:  हाथ-पैरों के दर्द ने उठना-बैठना तक कर दिया दुस्वार, राहत पाने के लिए रोज खाएं ये 5 फूड, हमेशा के लिए खत्म होगी परेशानी!

होंठों को काला होने से बचाने के आसान उपाय

होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए लिप बाम या पेट्रोलियम जेली का उपयोग करने से सूखापन और फटने से रोकने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, होठों को काला होने से बचाने के लिए धूप से होने वाले नुकसान से बचाना जरूरी है. इसपर एसपीएफ़ वाला लिप बाम या अच्छे क्वालिटी की लिपस्टिक का उपयोग किया जा सकता है.

Tags: Beauty Tips, Beauty treatments, Lifestyle, New fashions



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article