0.9 C
Munich
Friday, January 10, 2025

कोरियन हेड स्पा क्या है और ये बालों और स्कैल्प के लिए कैसे है फायदेमंद? जानें फायदे, ट्रीटमेंट का तरीका

Must read


korean head spa treatment: कोरियन स्किन केयर पिछले कुछ सालों से काफी ट्रेंड में है. इसे अधिकतर लोग फॉलो भी करते हैं. ये स्किन को हेल्दी, सॉफ्ट, ग्लोइंग, बेदाग बनाते हैं. अब स्किन केयर की ही तरह कोरियन हेड स्पा भी रेगुलर स्कैल्प ट्रीटमेंट से बेहतर विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रहा है. इसमें बालों की डीप क्लिजिंग की जाती है. ट्रीटमेंट में बाल से लेकर स्कैल्प तक को रिजुवनेट किया जाता है. चलिए जानते हैं क्या है कोरियन हेड स्पा और क्या हैं इसके फायदे, प्रोसीजर.

क्या है कोरियन हेड स्पा?
इंडियनएक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, मुख्य रूप से कोरियन हेड स्पा में स्कैल्प की सेहत का ध्यान रखा जाता है. इसमें कई तरह के प्रोसीजर और ट्रीटमेंट शामिल होते हैं जैसे डीप क्लिंजिंग, मसाज, पीलिंग, मॉइस्चर आदि. इस हेड स्पा का मुख्य उद्देश्य होता है स्कैल्प पर गंदगी, अशुद्धियों के निर्माण को खत्म करना, रक्त प्रवाह को बढ़ाना और स्वस्थ स्कैल्प को बढ़ावा देना. इस हेड स्पा ब्यूटी प्रैक्टिस में मुख्य रूप से स्कैल्प की हेल्थ, बालों की गुणवत्ता के सुधारा जाता है. इसके जरिए संपूर्ण रूप से आपको रिलैक्स महसूस होता है.

कैसे असरदायक है कोरियन हेड स्पा?
मुख्य रूप से इस स्पा में स्कैल्प पर फोकस दिया जाता है, ताकि हेल्दी और मजबूत बालों का ग्रोथ हो सके. ये स्पा मेथड स्ट्रेस को कम करने पर भी फोकस करता है. इस हेड स्पा में कोरिया के परंपरागत हर्बल सामग्रियों जैसे ग्रीन टी, मुगवॉर्ट, जिनसेंग (एक जड़ी-बूटी) का इस्तेमाल किया जाता है. ये प्राकृतिक चीजें स्कैल्प को नरिश करती हैं और बालों की जड़ों को अंदर से मजबूत बनाती हैं. इस हेड स्पा में मृत त्वचा कोशिकाओं, रूसी और ऑयल को हटाने के लिए स्कैल्प स्केलिंग टेक्निक की मदद ली जाती है. इससे सिर की त्वचा हेल्दी और तरोताजा महसूस होती है.

हालांकि, किसी भी तरह के हेड स्पा ट्रीटमेंट लेने से पहले हेयर एक्सपर्ट, डर्मटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए. स्कैल्प की सफाई, कंडीशनिंग, उंगलियों से स्कैल्प की मसाज करना, ये स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी हैं. हेड स्पा सर्विस कराने या उसके बाद किसी भी तरह की स्कैल्प से संबंधित कोई एलर्जी, समस्या महसूस हो तो स्किन स्पेशलिस्ट से जरूर दिखाएं.

कोरियन हेड स्पा प्रोसीजर
एक्सपर्ट पहले स्कैल्प एनालिसिस करता है. फिर उसकी क्लिंजिंग की जाती है. इसमें क्लिंजिंग शैम्पू से गंदगी, ऑयल आदि को हटाते हैं. स्कैल्प मसाज दी जाती है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन सही हो. मसाज में एक्यूप्रेशर के जरिए स्ट्रेस, टेंशन दूर किया जाता है. व्यक्ति को रिलैक्स महसूस हो. ट्रीटमेंट स्कैल्प की कंडीशन पर निर्भर करती है. हाइड्रेटिंग मास्क, सीरम, एसेंशियल ऑयल लगाए जाते हैं. इन उत्पादों में जिनसेंग, ग्रीन टी या अन्य हर्बल के अर्क जैसे पौष्टिक तत्व शामिल होते हैं. कई बार इन प्रोडक्ट्स को स्कैल्प और बालों में अंदर तक पहुंचाने के लिए स्टीम ट्रीटमेंट भी दी जाती है. अंत में बालों और स्कैल्प को साफ किया जाता है. कंडीशनर या सीरम लगाया जाता है.

इसे भी पढ़ें: खोया असली है या नकली? 6 आसान ट्रिक्स से चंद मिनटों में घर पर करें मावा की शुद्धता की पहचान

Tags: Beauty treatments, Hair Beauty tips, Health, Helthy hair tips, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article