सुशील सिंह/मऊ: पारंपरिक फसलों को बोने से किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा, इस वजह से उनका इस खेती से मोह भंग हो रहा है. ज्यादातर प्रगतिशील किसान सब्जियों की खेती कर रहे हैं और उनसे तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं कहिनौर निवासी श्रीराम, जो सब्जियों की खेती कर रहे हैं और उससे तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं.
श्रीराम बताते हैं कि उनके पास मात्र 10 बिस्सा ही जमीन है. इस जमीन में वो तमाम प्रकार की सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिसमें वह लौकी, खीरा, टमाटर, नेनुआ, भिंडी, कद्दू, करेले आदि लगाए हुए हैं.
ऐसे तैयार होती है खेती
वो बताते हैं कि इन सब्जियों के लिए वो पहले खेत को तैयार करते हैं. इसके लिए वो या तो ट्रैक्टर की सहायता लेते हैं या फिर खुद ही कुदाल से खोद कर तैयार करते हैं. इसके बाद इसमें खाद जैसे सूखा यूरिया या गोबर की खाद डाल कर मिट्टी तैयार करते हैं. इस तैयार मिट्टी में वो बाजार से अच्छी वैरायटी के महंगे बीज ला कर बोते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास कमाई का और कोई जरिया नहीं है. इसी की कमाई से वो अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
इतना होता है मुनाफा
श्री राम ने बताया कि इस तरह की खेती में उनकी कुल लागत 20000 के लगभग होती है. अपनी लागत का लगभग तीन गूना वो कमा लेते हैं तथा उसी से जीवन यापन करते हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 09:53 IST