7.4 C
Munich
Friday, September 20, 2024

इस किसान ने शुरू की गरीबों का बादाम कही जाने वाली फसल, जानें उगाने का तरीका

Must read


चित्रकूट: यूपी का बुदेलखंड खेती किसानी के मामले में सबसे पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था. क्योंकि यहां के किसान खेती को घाटे का सौदा मानते थे, लेकिन आज के बदलते दौर और आधुनिक युग में किसान यूट्यूब देखकर खेती किसानी की नई-नई तकनीक सीख रहे हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पाठा क्षेत्र के एक किसान ने, जो ज्वार बाजरा से हटकर मूंगफली की खेती करना शुरू किया है.

जानें कहां से मिली प्रेरणा
चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील क्षेत्र के मारकुंडी गांव के रहने वाले किसान हर विलास की, जिन्होंने मूंगफली की खेती करना शुरू किया है. उनका मानना है कि यह सीख उनको किसान चैनल देखने के बाद मिली और वह किसानी के क्षेत्र से हटकर खेती करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपने खेत में मूंगफली की खेती करना शुरू कर दिया. उनका मानना है कि इसकी खेती करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है और बरसात के पानी में यह तैयार भी हो जाती है.

मूंगफली की खेती करने वाले किसान ने बताया
वहीं, मूंगफली की खेती कर रहे किसान हर विलास ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि यह प्रेरणा उनको टीवी में आने वाले वह किसान चैनल से मिली. इसके बाद उनके मन में मूंगफली की खेती करने का विचार आया और वह बीज भंडार से मूंगफली का दाना 120 रूपए किलो के हिसाब से लेकर आ गए.

जानवरों से नहीं पहुंचता है नुकसान
किसान ने बताया कि वह लगभग 45 किलो बीज अपने खेतों में बुआई किए हैं. उनका मानना है कि यह फसल बरसात के मौसम में ही तैयार हो जाती है और इसको तैयार होने में 110 से 120 दिन का समय लगता है. सब से खास बात यह है कि इस फसल को अन्न जानवर भी नहीं खाते हैं.

Tags: Agriculture, Chitrakoot News, Local18, Success Story, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article