14.5 C
Munich
Tuesday, August 27, 2024

ट्रैक्टर में बनाया ऐसा जुगाड़, हाइटेक गाड़ियों को देता है टक्कर, एसी में बैठे हुए खेतों में करते हैं काम

Must read


विशाल भटनागर/मेरठ: बदलते दौर में अब टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए किसान भी आधुनिक पद्धति के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मेरठ के रजपुरा गांव में भी देखने को मिल रहा है. यहां के एक युवा किसान ने अपने ट्रैक्टर को एसी और रिमोट कंट्रोल के साथ मॉडिफाई कर दिया है. अब वह खेतों में भारी गर्मी के बीच एसी वाले ट्रैक्टर में बैठकर आसानी से जुताई और अन्य काम करते हैं. कहीं रिश्तेदारी में भी जाना हो तो वह अपने ट्रैक्टर से ही चले जाते हैं. एसी वाले ट्रैक्टर की पूरी कहानी आप तक पहुंचाने के लिए लोकल-18 की टीम ने युवा किसान गुरदीप से बातचीत की.

ट्रैक्टर को मॉडिफाई करने की लागत
युवा किसान गुरदीप सिंह ने लोकल-18 को बताया कि खेतों की जुताई सहित अन्य कार्यों में किसानों को घंटों धूप और उमस में खेतों में ही रहना पड़ता है. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच सिर्फ पेड़ ही उनका सहारा होते हैं. बारिश के सीजन में तो पेड़ भी काम नहीं करते. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने ट्रैक्टर में पहले केबिन तैयार करवाया और उसी केबिन में एसी लगवाया. इस तरह यह ट्रैक्टर एक लाख रुपए में अपडेट हो गया.

गुरदीप कहते हैं कि पहले वह 5 से 6 घंटे ही ट्रैक्टर चला पाते थे. अब गर्मी, सर्दी और बारिश में भी उन्हें 12 से 14 घंटे भी चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती. उनके मित्र भी आब उनके साथ इस ट्रैक्टर पर आराम से बैठते हैं.

खुद ही कराया घर पर मॉडिफाई
गुरदीप बताते हैं कि ट्रैक्टर में एसी लगवाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कोई भी मिस्त्री ट्रैक्टर में एसी लगाना नहीं जानता था. ऐसे में उन्होंने गांव के ही एक मिस्त्री को बुलाया. उसके बाद घर पर ही ट्रैक्टर में यह एसी फिट कराया. वह कहते हैं कि एसी की सेटिंग से लेकर कहां तार जोड़ने हैं. उसके बारे में भी उन्होंने पूरी जानकारी मिस्त्री को दी. जिसके बाद यह ट्रैक्टर अपडेट हो पाया है. अब पिछले 8 महीने से लगातार वह इसी एसी वाले ट्रैक्टर से खेतों का काम करते हैं.

कंप्यूटर साइंस से बीटेक में कर रहे हैं अध्ययन
बताते चलें कि ट्रैक्टर को अपडेट करने वाले गुरदीप सिंह बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं और साथ‌ ही अपने परिवार की खेती में परिजानों का साथ भी देते हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई का बेहतर उपयोग करते हुए अपने ट्रैक्टर की तस्वीर बदल दी है. गुरदीप कहते हैं कि युवाओं को कृषि क्षेत्र से भी जुड़े रहना चाहिए. युवाओं को अपनी पढ़ाई और टैलेंट से बड़े बदलाव करने चाहिए जिससे, किसानों को भी फायदा हो सके.

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 13:35 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article