Last Updated:
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार बल्लेबाज फखर जमां चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर …और पढ़ें
फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
हाइलाइट्स
- चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को करारा झटका
- इंजर्ड होकर बल्लेबाज फखर जमां टूर्नामेंट से बाहर
- भारत के खिलाफ शानदार था फखर का रिकॉर्ड
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार बल्लेबाज फखर जमां चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं!
भारत के कट्टर ‘दुश्मन’ थे फखर जमां
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फखर जमां के शतक ने ही भारत को खिताब से दूर किया था. फखर सीने की मांसपेशियों में दर्द के कारण रविवार को भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच के लिए दुबई नहीं जाएंगे. 20 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में फील्डिंग करते वक्त फखर को चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.
इमाम-उल-हक को बनाया रिप्लेसमेंट
फखर जमां की जगह बाएं हाथ के ओपनर इमाम-उल-हक को पाकिस्तानी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इमाम आखिरी बार 27 अक्टूबर 2023 को चेन्नई में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के लिए कोई एकदिवसीय मैच खेले थे. पाकिस्तानी टीम पहले से ही टखने की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्टार ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब की सेवाएं नहीं ले पा रही है और अब जमां के बाहर होने की खबर ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
पाकिस्तान हार चुका अपना पहला मैच
सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लाथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैंपियन पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में बुधवार को 60 रन से हरा दिया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे फखर जमां 41 गेंद में 24 रन ही बना सके. बाबर आजम ने 90 गेंद में 64 रन बनाए. मेजबान टीम 47 . 2 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई. कीवियों के 320 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 260 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
New Delhi,Delhi
February 20, 2025, 13:03 IST
पाकिस्तान को करारा झटका, भारत के खिलाफ मैच से पहले बाहर हुआ स्टार बैटर