नई दिल्ली. टी20 से पहले हांगकांग में एक ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता था जिसकी खूब चर्चा थी. साल 1992 में यह पहली बार दुनिया के सामने आया. टूर्नामेंट में एक्टिव और रिटायर्ड खिलाड़ी खेलते हैं. 2017 से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है. सात साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से इस टूर्नामेंट का आयोजन हांगकांग में होने जा रहा है जिसमें भारतीय टीम भी शिरकत कर रही है. इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शेन वॉर्न, ब्रायन लारा, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, अनिल कुंबले और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी खेल चुके हैं. टूर्नामेंट के फॉर्मेट और नियम अलग हैं.
भारतीय टीम ने 2005 में टूर्नामेंट को अपने नाम किया था वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट की मोस्ट सक्सेसफुल टीमें हैं. श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भी इस टूर्नामेंट को जीत चुकी हैं. इस बार टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 1 से 3 नवंबर तक यह हांगकांग में खेला जाएगा.
IPL retention 2025: कब जारी होगी आईपीएल रीटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, कहां और कितने बजे से देखें लाइव
7 साल बाद लौटा टूर्नामेंट… पहले दिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, चैंपियन खिलाड़ी करेगा कप्तानी
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस के नियम क्या हैं?
एक टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं. 5 ओवर एक टीम की ओर से फेंका जाएगा. इसमें 6 की जगह एक ओवर में 8 गेंदें फेंकी जाती हैं. विकेटकीपर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं. वाइड और नो बॉल फेंकने पर दो रन की पेनाल्टी लगती है. यदि 5 ओवर के पहले ही पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा. बल्लेबाज आउट नहीं हुआ है, उसे हर समय स्ट्राइक पर रहना होगा और उसके आउट होते ही पारी खत्म हो जाएगी.
31 रन पर बल्लेबाज रिटायर होगा
इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को 31 पर रिटायर होना पड़ता है. लेकिन अगर सभी बल्लेबाज आउट होकर या रिटायर होकर चले जाते हैं तो फिर बाद वे वापस आकर खेल सकते हैं. शुरुआत में टूर्नामेंट का आयोजन 2012 तक हर साल होता रहा है लेीकिन 2017 में फिर इसकी वापसी हुई. हालांकि भारत ने भाग नहीं लिया. अब 2024 में इसकी वापसी हुई है. भारत के इसमें खेलने से टूर्नामेंट में रोमांच बढ़ेगा. खासकर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं.
Tags: Cricket news, Robin uthappa
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 13:36 IST