12.3 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

भारत के खिलाफ US ने की वो गलती, जो किसी ने कभी नहीं की थी, लगी 5 रन की पेनल्टी

Must read


हाइलाइट्स

जिस वक्‍त मैच फंसता नजर आ रहा था तब अमेरिका पर 5 रन की पेनल्‍टी लगी.भारत के खाते में पांच रन गए और मैच भी टीम ने 7 विकेट से जीत लिया.अमेरिका के पास भारत के खिलाफ भी उलटफेर करने का मौका था.

नई दिल्‍ली. भारत और अमेरिका के बीच मैच के दौरान बुधवार देर रात क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो अब से पहले कभी नहीं हुआ था. दरअसल, बॉल और रन के बीच अंतर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था. भारत को 30 गेंदों पर 35 रन की दरकार थी. तभी अचानक अंपायर ने यह जानकारी दी कि अमेरिका की टीम पर पांच रन की पेनल्‍टी लगाई जाती है. इसके साथ ही लक्ष्‍य का पीछा कर रही भारत की टीम का स्‍कोर न्‍यूयॉर्क की इस मुश्किल पिच पर लगभग बराबर आकर खड़ा हो गया. अब भारत को 30 गेंदों पर 30 रन बनाने थे. बैटिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के लिए यहां से आगे टीम इंडिया की जीत पक्‍की करना आसान हो गया.

मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर अमेरिका ने ऐसी कौन से गलती की जो आज से पहले क्रिकेट के मैदान पर पहले कभी नहीं की गई हो. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. दरअसल, एक ओवर खत्‍म होने के बाद दूसरा ओवर डालने के बीच हर टीम को 60 सेकंड का वक्‍त दिया जाता है. अगर कोई टीम तीन बार ऐसा करने से चूक जाती है तो अंपायर उसपर पांच रन की पेनल्‍टी लगा सकता है. अमेरिका के कप्‍तान एंड्रीस गौस एक नहीं बल्कि तीन बार यह चूक कर बैठे, जिसके चलते टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ें:- स्‍कॉटलैंड ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल…T20 WC में NZ की हालत भी पतली, ये समीकरण नहीं बैठा ठीक, तो होंगे बाहर

आईसीसी का बयान…
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “अगर गेंदबाजी करने वाली टीम पिछले ओवर के खत्म होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है, तो पारी में तीसरी बार ऐसा होने पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.” अंपायरों ने स्टॉप-क्लॉक नियम का उल्लंघन करने के लिए यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स को दो बार चेतावनी दी थी, लेकिन तीसरी बार ऐसा करने के बाद अंपायर ने पांच पेनल्टी रन का आदेश दिया.

पहले किसी और टीम ने क्‍यों नहीं की ये गलती?
इससे पहले आईसीसी ने यह भी खुलासा किया था कि यह नियम टी20 विश्व कप 2024 से ही लाया जाएगा. भविष्‍य में यह टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में लागू होगा. तब से इसे वनडे क्रिकेट सहित पूरे व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भी स्थायी रूप से लागू कर दिया गया है. यही वजह है कि अमेरिका इस नियम को तोड़ने वाली पहली टीम बन गई.

Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article