18.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

फिर अभिनेत्री के चक्कर में विवादों में फंसे टीम से बाहर चल रहे बाबर आजम

Must read


Last Updated:

पाकिस्तान टी-20 टीम से बाहर चल रहे बाबर आजम का सुर्खियों में रहना कोई नई बात नहीं है. इन दिनों पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर की वजह से पूर्व कप्तान खबरों में है. अगर बाबर आजम उन्हें प्रपोज करते हैं तो…और पढ़ें

बाबर आजम फिर सुर्खियों में, इस बार मामला पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर

हाइलाइट्स

  • बाबर आजम को पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ठुकराया.
  • नाजिश जहांगीर को ट्रोल करने लगे बाबर के फैंस.
  • नाजिश ने ट्रोलिंग के कारण अकाउंट प्राइवेट किया.

नई दिल्ली. कहते है कि जब दिन खराब चल रहे हो तो उंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है इसलिए जब समय विपरीत चल रहा हो तो संभल संभल का खुद भी कदम रखना चाहिए और अपने आस पास के लोगों को भी यहीं राय देनी चाहिए. ये बात पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम पर फिट बैठती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से ड्रॉप किए गए बाबर आजम वैसे तो अपने कमेंट और मैदान के बाहर तमाम अफेयर्स के लिए चर्चा में रहते है पर इस बार मामला थोड़ा अलग है. इस बार उनके फैंस ही उनको ट्रोल करने में लगे है क्योंकि एक पाकिस्तानी अभिनेत्री ने बाबर के नाम को सिरे से खारिज कर दिया.

क्या है पूरा मामला 

बाबर आजम और विवाद का चोली दामन का साथ है तभी उनका नाम आते ही खबर खुद ब खुद बन जाती है . दरअसल हाल ही में इंस्टाग्राम पर पाक एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर का रिएक्शन सामने आया है. उनसे पूछा गया कि अगर बाबर आजम उन्हें प्रपोज करते हैं तो उनका रिएक्शन क्या होगा? नाजिश ने कहा, “मैं उनके प्रपोजल को ठुकरा दूंगी.” उनका यह जवाब पाक टीम के स्टार बल्लेबाज के फैंस को हरा भी पसंद नहीं आया, जो निरंतर इस अभिनेत्री को ट्रोल करने में लगे हैं. इन आलोचनाओं से निराश होकर नाजिश जहांगीर ने कहा ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ये ना केवल मेरा बल्कि बाबर आजम का भी नाम खराब कर रहे हैं. ये लोग बाबर का सम्मान और आदर करने दावा करते हैं, लेकिन उनका व्यवहार बिल्कुल खराब है. मुझे उन पर दया आती है. नाजिश पर ट्रोल कमेंट्स की इतनी बारिश हुई कि उन्हें अपना अकाउंट पब्लिक से ‘प्राइवेट’ करना पड़ा.इस बीच जहांगीर का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है, जिसमें फेरबदल करके ऐसे कमेन्ट डाले गए हैं, जैसे वो अपने आलोचकों के लिए बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हों. उन्होंने फेक तस्वीर के खिलाफ और ऑनलाइन उत्पीड़न पर भी निराशा जताई. इस बीच यह भी अपडेट सामने आया है कि जहांगीर के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज किया गया है, उनके अलावा सिकंदर खान नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है और उनकी 22 मार्च को कोर्ट में पेशी होनी है.

सभी क्रिकेटर्स में भाई है !

पाक एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर ने बाबर के फैंस से  नकारात्मकता ना फैलाने का आग्रह करते हुए कहा, मेरा क्रिकेटरों से कोई लेना देना नहीं है. सच्चाई यह है कि मैं उन सबको अपना भाई मानती हूं. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद करते हुए यह भी कहा कि मनोरंजन क्षेत्र के किसी व्यक्ति से शादी नहीं करेंगी. नाजिश जहांगीर चाहती हैं कि उनकी शादी किसी विदेशी से हो और शादी के बाद वो विदेश में ही बस जाएं. बाबर आजम की बात करें तो वो 29 मार्च से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे जिसके लिए वो तैयारी में जुटे है. क्योंकि टी-20 सीरीज से बाहर किए जाने का सदमा उनको लगा है जिसकी भरपाई वो रन बनाकर ही कर पाएंगे.

homecricket

फिर अभिनेत्री के चक्कर में विवादों में फंसे टीम से बाहर चल रहे बाबर आजम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article