10.7 C
Munich
Saturday, October 26, 2024

ब्रैट ली का दावा ये गेंदबाज आस्ट्रेलिया गया तो नही खलेगी शमी की कमी

Must read


नई दिल्ली. पुणे में मैच से पहले प्रेक्टिस सेशन में एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो मैच में नहीं खेलने वाला था फिर भी तमाम निगाहें उस गेंदबाजी पर लगी हुई थी. ये गेंदबाज है मयंक यादव. हाल ही में भारतीय टीम के साथ मयंक को जोड़ा गया और लगातार दो टेस्ट से वो टीम के साथ है. मयंक जिस रफ्तार के साथ नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे है और जिस तरह से मोर्नी मार्कल की देखरेख में उनकी बॉलिंग में निखार आ रहा है उससे अछूता आस्ट्रेलिया भी नहीं रहा.

आस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली का मानना है कि मयंक यादव तेज गेंदबाजी के कंपलीट पैकेज है और आस्ट्रेलिया दौरे पर उनको चुना जाता है तो वो शमी की कमी नहीं खलने देंगे. ली का ये भी मानना है कि आस्ट्रेलियाई पिचों पर वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है.ब्रेट ली ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि, ‘मेरे साथ सबसे अच्छी बात यह है कि मैं आईपीएल में लगातार काम करता हूं और मैंने कई अच्छे युवा भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा है. मयंक यादव को मैंने उनके पहले मैच में देखा था और युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में 157 केएमपीएच की गति से सधी हुई गेंदबाजी की थी .

 जिसने किया आस्ट्रेलिया में आगाज वो करता है वर्ल्ड क्रिकेट पर राज

मयंक आस्ट्रेलिया के चुने जाते है तो एक टोटका उनके साथ रहेगा.जिन भारतीय तेज गेंदबाजों का डेब्यू आस्ट्रेलिया में हुआ जिन्होनें आगे चलकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई. 2016 में जसप्रीत बुमराह ने  आस्ट्रेलिया में टी20 में डेब्यू किया और आज वो दुनिया के नंबर1 गेंदबाज है. सिराज ने 2020 में आस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया और इसी दौरे पर पहली बार पांच विकेट हासिल किया. ईशांत शर्मा ने भी आस्ट्रेलिया में डेब्यू 2008 में किया और अपने पहले मैच से ही बड़ा असर छोड़ा. मयंक में भी वो सारी खासियत है जो उनको एक बड़ा गेंदबाज बना सकती है बस जरूरत है उनको सही जगह पर मौका देने की.

FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 20:26 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article