0.7 C
Munich
Saturday, November 23, 2024

रईसी में सचिन और विराट से भी आगे, इस क्रिकेटर के पास है 7000 करोड़ की नेटवर्थ

Must read


Who Is Richest Cricketer: क्रिकेट भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है. ये ना केवल लोकप्रिय खेल है बल्कि इसमें सबसे ज्यादा पैसा भी है. अगर बात की जाए कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? तो जेहन में जो नाम आएंगे वो सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली का होगा. लेकिन अगर आपको मालूम पड़े कि एक ऐसा क्रिकेटर है, जो इन सभी से कहीं ज्यादा अमीर है तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? निश्चित तौर पर आपको हैरत होगी.  

लेकिन हम आपको बहुत देर तक सस्पेंस में नहीं रखने वाले हैं. हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, वो आर्यमन बिड़ला है. वह अरबपति उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला के बेटे हैं. बिड़ला समूह देश के अग्रणी और सबसे पुराने औद्योगिक घरानों में से एक है. इसकी कमान आर्यमन के पिता कुमार मंगलम बिड़ला संभालते हैं. आर्यमन बिड़ला एक सफल बिजनेसमैन हैं, लेकिन, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेटर के रूप में की थी. बिड़ला समूह के उत्तराधिकारी ने 2017-18 में क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू किया था. आर्यमन को तब मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में चुना गया था. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2018 सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में लिया था. राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमन के लिए 30 लाख रुपये की बोली लगाई थी.  

ये भी पढ़ें- क्या टेनिस को पीछे छोड़ देगा ये खेल, दुनिया भर में युवाओं को लुभा रहा ये नया रैकेट स्पोर्ट्स

आर्यमन ने खेले 9 प्रथम श्रेणी मैच
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, आर्यमन बिड़ला ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9 मैच खेले और 414 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. लिस्ट ए (घरेलू क्रिकेट में सीमित ओवरों का मैच) क्रिकेट में उन्होंने चार मैचों में 36 रन बनाए. आर्यमन को क्रिकेट में जो सफलता मिली थी, वो बहुत मेहनत करने के बाद भी बहुत से लोग हासिल नहीं कर पाते हैं. सामने शानदार करियर नजर आने के बावजूद साल 2019 में आर्यमन बिड़ला ने निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. वह दो सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे, लेकिन कोई मैच नहीं खेल सके. अगली नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

7000 करोड़ रुपये नेटवर्थ
डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई 1997 को जन्मे आर्यमन बिड़ला अब पारिवारिक बिजनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इस साल, उन्हें और उनकी बहन अनन्या बिड़ला को आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज में डायरेक्टर के तौर पर शामिल किया गया. वह मुंबई में ‘जॉली’ नाम के एक विशेष क्लब के भी मालिक हैं और ‘द पावस्टार कंपनी’ भी चलाते हैं जो पालतू जानवरों के लिए एक विशेष स्टोर है. कथित तौर पर आर्यमान बिड़ला की कुल संपत्ति लगभग 70,000 करोड़ रुपये है जो सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कुल संपत्ति से अधिक है.

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या रूस करेगा यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल, क्यों कर रहा न्यूक्लियर पॉलिसी में बदलाव 

तेंदुलकर दूसरे स्थान पर
एक दशक पहले क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बावजूद सचिन तेंदुलकर दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने लगभग ढाई दशक लंबे करियर में ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए. अपने जादुई खेल की वजह से दुनिया उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ और ‘मास्टर ब्लास्टर’ के नाम से जानती है. तेंदुलकर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह सभी फार्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. इसीलिए कोई ताज्जुब की बात नहीं है कि उनके ऊपर लक्ष्मी की विशेष कृपा रही. एक आकलन के अनुसार सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति साढ़े 1200 करोड़ रुपये (150 मिलियन डॉलर) है. 

महेंद्र सिंह धोनी
कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी को उनकी करिश्माई कप्तानी के लिए जाना जाता है. वह भारत के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी के सभी प्रमुख टूर्नामेंटो में जीत दिलाई है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे क्रिकेट विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई. साथ ही टीम के विकेटकीपर-बैटर के रूप में भी उन्होंने मैदान में खासी सफलता हासिल की थी. महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति 923 करोड़ रुपये (110 मिलियन डॉलर) है.

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या है सियार, लोमड़ी, भेड़िये और कुत्ते में अंतर, अक्सर लोग पहचानने में कर जाते हैं गलती

विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस समय दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं. आईपीएल में भी कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिसमें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनना शामिल है. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फालो किए जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी भी हैं. उनके 178 मिलियन से ज्यादा फालोअर हैं. कोहली की कुल संपत्ति 781 करोड़ रुपये (93 मिलियन डॉलर) है.

Tags: Cricket news, IPL, Ms dhoni, Rajasthan Royals, Ranji Trophy, Sachin tendulkar, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article