12.2 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

इटावा में इस चौराहे पर लगेगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा, होंगे ये इंतजाम

Must read


रिपोर्ट- रजत कुमार

इटावा: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 12 फीट ऊंची प्रतिमा उत्तर प्रदेश के इटावा में डीएम चौराहे पर स्थापित की जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं. जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. अटलपथ पर लाइट, रंगाई-पुताई और गार्डन की फेंसिंग का काम पूरा कर लिया गया है.

डीएम चौराहे से मैनपुरी अंडरपास तक दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अटल पथ का काम अब अपने अंतिम दौर में है. जल्द ही यह प्रोजेक्ट शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा. अगले माह से शहरवासी इसका आनंद ले सकेंगे. पथ पर बेंच और दीवारों पर बनीं अटल जी की कलाकृतियों में लाइटिंग का काम पूरा हो गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर इस पथ को बनवाने का निर्णय लिया गया था. यहां पर एक तरफ पत्थरों की कटिंग करके अटल जी से जुड़ी स्मृतियों को चित्र के रूप में उकेरा गया है. लगभग 400 मीटर लंबे इस पथ को रोशन करने के लिए बड़ी-बड़ी टेबल लैंप लगवाई गई हैं जो विकास भवन कार्यालय तक लगी हैं. पथ पर टहलने वालों को सुखद अनुभव हो इसके लिए फुलवारी और बैठने के लिए बेंचों की भी व्यवस्था कराई गई है. दीवार पर तस्वीरें उकेरने का काम मुंबई की कंपनी को दिया गया था जो पूरा कर लिया गया है.

डीएम चौराहे के बीचाें-बीच लगीं हाईमास्ट लाइट को हटाकर पूर्व प्रधानमंत्री की 12 फीट की प्रतिमा लगाई जाएगी. इस लाइट को नजदीक में ही लगा दिया गया है. बोटेनिकल गार्डन की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी की ओर से तैयारियों का सिलसिला अंतिम दौर में है. दोनों विभागों की ओर से अगले माह तक इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

अटल पथ के बनने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगवाई जाएगी जिसका अनावरण प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं. जिला प्रशासन इसके लिए प्रयास में लगा है. हालांकि, अभी तक सीएम के आने की तिथि तय नहीं हुई है.

इटावा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी लोकल 18 को बताते हैं कि अगले माह तक अटल पथ का काम पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही अटल जी की 12 फीट की प्रतिमा भी लगवाई जाएगी. लगभग सभी कामों को पूरा कर लिया गया है. अटल पथ पर लाइटिंग और रंगाई-पुताई का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही बोटेनिकल गार्डन में सुरक्षा जाली के लगाए जाने का काम भी पूरा होने वाला है.

Tags: Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article