5.4 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

इटावा सफारी का न्यू ईयर गिफ्ट : पर्यटकों को ऐसे बांटा जाएगा शेर, भालू, तेंदुआ

Must read



इटावा. एशियाई शेरों का सबसे बड़ा घर इटावा लायन सफारी नए साल पर पर्यटकों का नए तरीके से स्वागत करेगा. इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सफारी प्रबंधन ने तय किया है कि साल 2025 में एक जनवरी को इटावा सफारी पार्क आने वाले हर पर्यटक को एक उपहार दिया जाएगा.

यह उपहार एक ग्रीटिंग कार्ड के रूप में होगा, जिसमें सफारी से संबंधित सभी वन्यजीवों की तस्वीरें समाहित होंगी. इस ग्रीटिंग कार्ड को पर्यटक अपने घरों में यादगार के रूप में सजा सकते हैं. इस कार्ड में एशियाई शेर, तेंदुए, भालू, कालेहिरन और हिरन आदि की फोटो लगाई गई है. इसके अलावा कार्ड पर एक क्यूआर कोड भी होगा, जिसे स्कैन कर सफारी की बेवसाइट और सफारी से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री देखी जा सकती है.

संख्या दोगुनी होने का अनुमान

सफारी निदेशक के अनुसार, नए साल पर इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों का भ्रमण कराने के लिए एक दर्जन से अधिक बसें भी चलाई जाएंगी. 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) पर इटावा सफारी पार्क में करीब 2000 पर्यटक पहुंचे थे. नए साल पर इनकी संख्या दोगुनी होने का अनुमान है.

सबसे बड़ा आकर्षण

पर्यटकों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए 30 दिसंबर (सोमवार) को साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद भी सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खुला रहा. सफारी निदेशक डॉ. अनिल कहते हैं कि इटावा सफारी पार्क में बड़ी तादाद में अन्य वन्यजीव भी हैं लेकिन यहां का सबसे बड़ा आकर्षण एशियाटिक शेर हैं, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक इटावा आते हैं.

Tags: Etawah Lion Safari, Etawah news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article