नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतेगी या फिर से उसके हाथ निराशा लगेगी. इस सवाल पर इंग्लैंड के दो दिग्गज कप्तान अलग अलग राय रखते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम शायद आखिरी बार टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी. इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मॉर्गन का मानना है कि यह टीम किसी को भी आसानी से हरा सकती है और टू्र्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है. वहीं एक पूर्व कप्तान ने भारत को सेमीफाइनल में भी जगह नहीं दी है.
अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में इस बार का टी20 विश्व कप खेला जाना है. 1 जून से 29 जून के बीच इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होगा. भारतीय टीम को इस बार टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मोर्गन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘चोटों के बावजूद टूर्नामेंट में भारतीय टीम सबसे मजबूत है. उनकी मजबूती और गइराई शानदार है. वे मेरे लिए प्रबल दावेदार हैं, कागजों पर उनका स्तर. अगर वे मैदान पर भी ऐसा करते हैं तो मुझे लगता है कि वे टूर्नामेंट में किसी को भी आसानी से हरा सकते हैं.’’
वहीं कुछ दिन पहले ही पू्र्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी टी20 विश्व कप चार टीमों के नाम फाइनल की थी. इस लिस्ट में टीम इंडिया का नाम उन्होंने शामिल नहीं किया था. इसका मतलब वो मानते हैं कि भारतीय टीम इस बार सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी. वॉन ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को चुना था.
भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारतीय टीम की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका है. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान महा मुकाबला खेला जाएगा. 12 जून को अमेरिका जबकि 15 तारीख को कनाडा से खेलेगा.
Tags: Eoin Morgan, Michael vaughan, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 18:02 IST