नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कई बैटर डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं जबकि कुछ बैटरों ने करियर के 100वें टेस्ट में शतक जड़कर इस मौके को अपने लिए यादगार बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो बैटर-पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने ही डेब्यू और 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की है. इससे इतर इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) के नाम पर ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो उनके अलावा अभी तक कोई अंजाम नहीं दे सका. रूट अपने करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले इकलौते बैटर हैं.
भारत के खिलाफ दिसंबर 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रूट ने अपना 100 वां टेस्ट फरवरी 2021 में इसी टीम के खिलाफ खेला. अपने पहले टेस्ट में तो वे शतक (पहली पारी में 73 और दूसरी पारी में 20*) नहीं जड़ सके लेकिन 100 वें टेस्ट मैच को दोहरा शतक जड़कर स्पेशल बनाया था. रूट के अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ही अब तक 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाई है.
बैटर जिन्होंने पारी में बनाए 240+ रन फिर भी नहीं बन सके मैच के टॉप स्कोरर
98वें और 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी, 99वें टेस्ट में 186 रन बनाए
इस समय करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे जो रूट ने 146 टेस्ट में 50.62 के औसत से 12 हजार 402 रन (आंकड़े 12 सितंबर तक के) बनाए हैं जिसमें 34 शतक शामिल हैं. 64 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके रूट ने अपना 98वां और 99वां टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेला था. कोविड महामारी के दौर में 14 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुए अपने 98वें टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 228 रन (321 गेंद, 18 चौके व एक छक्का) और दूसरी पारी में 1 रन का योगदान दिया था. इसी मैदान पर अपने 99वें टेस्ट (22-26 जनवरी 2021) में वे दोहरा शतक जड़ने से केवल 14 रन से चूके थे. टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 186 रन (309 गेंद, 18 चौके) और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे. 100वें टेस्ट में भारत के खिलाफ चेन्नई में उन्होंने पहली पारी में 218 रन (377 गेंद, 19 चौके व दो छक्के) और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे. इस टेस्ट में कप्तान के तौर पर वे टीम को जीत दिलाने में सफल रहे थे और शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
क्रिकेटर जिनकी टेस्ट फिफ्टी में न चौका था न छक्का, भारत के दो बैटर शामिल
टीम इंडिया के खिलाफ रहा है शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया के खिलाफ बैटिंग करना रूट को रास आता है. भारत के खिलाफ अब तक 30 टेस्ट में उन्होंने 58.08 के औसत से 2846 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 11 अर्धशतक हैं. टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के मैदानों पर 15 टेस्ट में 74.95 के औसत से 1574 रन और भारत के मैदानों पर 15 ही टेस्ट में 45.42 के औसत से 1272 रन उनके बैट से निकले हैं.यही नहीं, स्पिनर के तौर पर टेस्ट में 69 विकेट लेने वाले रूट भारत के खिलाफ 19 बैटरों को आउट करने में सफल रहे हैं.
क्रिकेटर जिसने 4 बार T20I के एक ही मैच में बनाई फिफ्टी और झटके 3 विकेट
99वें और 100वें टेस्ट में पोंटिंग ने जड़ा था शतक
रूट ने यदि अपने 100वें टेस्ट को डबल सेंचुरी जड़कर यादगार बनाया था तो ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दोनों पारियों में शतक जमाकर. पोंटिंग के नाम 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इन दोनों टेस्ट की 4 पारियों में से तीन में सैकड़ा जड़ा था. करियर के 99वें टेस्ट में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न (दिसंबर 2005) में 117 और 11 रन बनाए जबकि 100वें टेस्ट (जनवरी 2006) में इसी टीम के खिलाफ की पहली पारी में 120 और दूसरी में नाबाद 143 रन बनाए. रूट की तरह पोंटिंग भी 100वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे और टीम की 8 विकेट की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
पाकिस्तान क्रिकेट की बीमारी लाइलाज! कपड़ों की तरह बदले कोच लेकिन मिल रही हार-शर्मिंदगी
सौरव सहित 3 बैटर ने जड़े थे 98वें और 99वें मैच में शतक
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, भारत के सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने करियर के 98वें और 99वें टेस्ट में शतक बनाया था लेकिन 100वें टेस्ट में वे ऐसा करने से चूक गए थे. गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपना 100वां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2007 में मेलबर्न में खेला और पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे. इससे पहले करियर के 98वें टेस्ट में उन्होंने कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 102 व 46 और 99वें टेस्ट में बेंगलुरू में 239 व 91 रन की पारी खेली थी.
लारा (Brian Lara) ने अपना 100वां टेस्ट दिसंबर 2003 (बॉक्सिंग डे टेस्ट) में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें वे पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए थे. इससे पहले करियर के 98वें टेस्ट में लारा ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 191 और 99वें टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 202 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने दिसंबर 2013 में अपना 100वां टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेला था और पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे. करियर के 98वें टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ ब्रिसबेन में 113 और इसी टीम के खिलाफ 99वें टेस्ट में एडिलेड में पहली पारी में 148 रन बनाए थे.
Tags: Brian Lara, Joe Root, Ricky ponting, Sourav Ganguly, Test cricket
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 18:13 IST