7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

ENG vs SL: स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक, टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया, ब्रूक ने भी लगाई फिफ्टी

Must read


नई दिल्ली. श्रीलंका और इंग्लैंड (Srilanka vs England) के बीच पहला टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसमें 111 रनों का योगदान जैमी स्मिथ (Jamie Smith) ने दी. स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. स्मिथ की यह पहली टेस्ट सेंचुरी है. वह इंग्लैंड की ओर से सबसे कम उम्र (24) में टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.

जैमी स्मिथ इस मुकाबले में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तो टीम का स्कोर 184 रन पर 5 विकेट था. इसके बाद वह बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे लेकर गए. स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 148 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने कुल 111 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, वह 80वें ओवर में आउट हो गए. जैमी अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 3 टेस्ट ही खेले हैं.

काउंटी में खेलने को तैयार युजवेंद्र चहल, कुछ ऐसा रहता है प्रदर्शन, वीडियो के जरिए देखें

प्रभात जयसूर्या की गेंद पर जैमी अपना विकेट दे बैठे. चांदीमल ने उनका शानदार कैच लिया. जैमी के साथ इस मुकाबले में हैरी ब्रूक ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. ब्रूक ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए. इंग्लैंड के लिए और जो रूट ने 43, गस एटकिंगसन ने 20 औऱ क्रिस वोक्स ने 25 रन बनाए.

बता दें कि श्रीलंका को इंग्लैंड दौरे पर कुल 3 टेस्ट खेलने हैं. दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से और तीसरा यानी आखिरी टेस्ट 6 सिंतबर को खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में बाजी कौन मारता है. श्रीलंका की पहली इनिंग की बात करें तो उन्होंने 10 विकेट गंवाकर कुल 236 रन बनाए. दूसरे इनिंग में वह 3 ओवर में 2 विकेट गंवा चुके हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ 10 रन बनाए हैं.

Tags: England vs Sri lanka



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article