7.1 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

बटलर ने काटा बवाल, इंग्लैंड ने निकाला पाकिस्तान का दम, बनाई सीरीज में बढ़त

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इंग्लैंड के दौरे पर टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार मिली है. कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में टी20 विश्व कप में उतरने से पहले यह दौरा टीम के लिए अहम है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर की तूफानी फिफ्टी की बदौलत टीम ने 7 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई और 19.2 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था.

लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में ही मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले वापस लौट गए. इसके बाद सईम अयूब अपना विकेट गंवा बैठ. कप्तान बाबर आजम ने फखर जमां के साथ पारी को संभाला लेकिन मोइन अली ने पाकिस्तानी कप्तान को 32 रन पर चलता कर दिया तो फखर को 45 रन के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टन ने वापसी की टिकट थमा दिया. शादाब खान, आजम खान रन बनाने में नाकाम रहे.

बटलर शतक से चूके
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में अकेले दम पर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. उन्होंने 34 बॉल पर फिफ्टी जमाई और 51 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए. शतक से भले ही वो चूक गए लेकिन टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. विल जैक्स ने टीम के लिए 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

आर्चर की शानदार वापसी
काफी वक्त से चोट की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की. इस मुकाबले में टीम के लिए सही वक्त पर विकेट चटकाते हुए मैच में पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला. 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर 2 विकेट झटकाए.

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 22:25 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article