11.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

147 साल में ऐसी धुनाई किसी टीम की नहीं हुई, जैसे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पीटा, अनगिनत रिकॉर्ड स्वाहा

Must read


नई दिल्ली. कहते हैं ना भूतो ना भविष्यति. अब भविष्य की गारंटी लेना तो मुश्किल है लेकिन यह हकीकत है कि इंग्लैंड ने मुल्तान में पाकिस्तान को जैसे पीटा है, वैसे पिटाई 147 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुई. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट गंवाकर 823 रन ठोक दिए. यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड ने 823 में से 331 रन मैच के चौथे दिन बनाए. इसी दिन पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 152 रन बनाए. इस तरह दिन में कुल 487 रन बने. पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच के एक दिन इससे ज्यादा रन (506) सिर्फ एक बार बने हैं. यह मैच भी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित की. इंग्लैंड ने ये रन 150 ओवर में बनाए. उसका रनरेट 5.48 रहा. यह टेस्ट इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने 150 से कम ओवर में 800 से ज्यादा रन बनाए हैं. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 गेंदबाजों को आजमाया. इनमें से छह गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन दिए. अबरार अहमद ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 174 रन (35 ओवर) लुटाए.

हैरी ब्रूक बने मुल्तान के नए सुल्तान, सहवाग से छीन लिया प्यारा खिताब, तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया

हैरी ब्रूक का तिहरा शतक 
इंग्लैंड की बात करें तो उसके आधे रन सिर्फ दो बैटर हैरी ब्रूक और जो रूट ने ही बना दिए. हैरी ब्रूक ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. उन्होंने 322 गेंद में 317 रन बनाए. यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी बैटर का सबसे तेज तिहरा शतक है. यह मुल्तान में किसी विदेशी बैटर की सबसे बड़ी पारी भी है. इससे पहले यह उपलब्धि वीरेंद्र सहवाग (309) के नाम थी.

जो रूट का छठा दोहरा शतक
जो रूट ने इस मैच में 262 रन बनाए. यह उनका छठा दोहरा शतक है. इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जो रूट की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान पर वह बढ़त ले ली, जो उसे जीत दिला सकती है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर पहली पारी के आधार पर 267 रन की बढ़त बनाई है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे.

श्रीलंका के नाम विश्व रिकॉर्ड
टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम है. उसने 1997 में भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रन बनाए थे, जो विश्व रिकॉर्ड है. सबसे बड़े स्कोर की इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम 1938 में 903/7 (घोषित) और 1930 में 849 रन का स्कोर बना चुकी है. वेस्टइंडीज टॉप-5 में पांचवें नंबर पर है. उसने 1958 में 3 विकेट पर 790 रन बनाए थे.

454 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
हैरी ब्रूक और जो रूट ने मैच में 454 रन की साझेदारी की. यह यह चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड है. जो रूट का साथ देने के लिए हैरी ब्रूक जब क्रीज पर आए तो इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 249 रन था. रूट के आउट होने पर जब यह जोड़ी टूटी तब तक इंग्लैंड का स्कोर 703 रन हो चुका था.

Tags: England vs Pakistan, Joe Root, Pakistan vs England



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article