Last Updated:
India historic win against England: इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने के फैसले को बर्मिंघम में भारत से हार का कारण बताया.
इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना गलत फैसला
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड के कोच ने भारत से हार के बाद दिया बयान
- टॉस जीतकर गेंदबाजी करना गलत फैसला
- भारत की बल्लेबाजी को कम आंका
फ्लैट ट्रैक पर इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 200 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद वापसी का मौका दिया. शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के दम पर भारत ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जहां बेअसर नजर आए वहीं मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने एजबेस्टन की पिच को समझा और अपनी शानदार गेंदबाजी से मेहमान टीम को 407 रन पर समेट पहली पारी में 180 रन की महत्वपूर्ण हासिल की.


बर्मिंघम टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने आकाशदीप के दूसरी पारी में 6 विकेट के दम पर 336 रन की बड़ी जीत दर्ज की. एजबेस्टन में पहली बार किसी भारतीय टीम को टेस्ट जीत मिली है. इंग्लैंड के सामने भारत ने जीत के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया. यहां से उनके लिए जीतना नामुमकिन हो गया था. मैकुलम ने कहा कि उन्होंने टॉस के समय एक मौका गंवाया और पूरे मैच में पिछड़ गए.
मैकुलम ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल को बताया, “मुझे लगता है, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, हमने शायद उस टॉस को देखा और कहा कि क्या हमने वहां एक मौका गंवाया और यह शायद सही है.”
𝐃𝐨𝐦𝐢𝐧𝐚𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐨𝐰! 👊