4.8 C
Munich
Friday, November 8, 2024

इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 33 साल बाद लॉर्ड्स में श्रीलंका को दी मात

Must read


नई दिल्ली. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में श्रीलंका को 190 रन से हरा दिया. इस जीत से मेजबान श्रीलंका ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने दूसरी पारी में ‘पंजा’ खोला. श्रीलंका को इंग्लैंड ने जीत के लिए रिकॉर्ड 483 रन का टारगेट दिया था. लंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन ही ढेर हो गई. मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 292 रन बनाए. पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले एटकिंसन ने दूसरी पारी में 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए. दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने दोनों पारियों में शतक जड़कर टीम की बड़ी जीत की नींव रखी.

वर्ल्ड रिकॉर्ड 483 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका (ENG vs SL) ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 53 रन से की. श्रीलंका ने नाइटवाचमैन प्रभात जयसूर्या (चार) का विकेट जल्दी ही गंवा दिया. वह क्रिस वोक्स की गेंद पर दूसरे स्लिप में लपके गए. करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज (36) ने इसके बाद 55 रन की साझेदारी कर पारी को संवारा. करुणारत्ने टेस्ट में 54वीं बार अर्धशतक लगाने के बाद ओली स्टोन की उछाल लेती गेंद को संभालने में विफल रहे और गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों में चली गई.

Explained: राहुल द्रविड़ के बेटे समित इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल, फिर भी वर्ल्ड कप खेलना क्यों है मुश्किल, जानें क्या है माजरा

‘धोनी को अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए,’ युवराज सिंह के पिता ने माही के खिलाफ उगला जहर

शोएब बशीर ने मैथ्यूज को आउट कर साझेदारी तोड़ा
लंच के के बाद मैथ्यूज संभल कर बल्लेबाजी की जबकि दिनेश चांदीमल (58) ने आक्रामक रूख अपनाया. शोएब बशीर ने दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी को मैथ्यूज को आउट कर तोड़ा. मैथ्यूज कवर क्षेत्र में वोक्स को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. पहली पारी में शतक लगाने वाले गस एटकिंसन ने इसके बाद चांदीमल और कामिंदु मेंडिस (चार) को चलता कर इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की कर दी. उन्होंने टी के बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा की 50 रन की पारी को खत्म करने के साथ मिलन रत्नायके (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी को तोड़ा.

एटकिंसन ने रत्नायके को आउट कर पंजा खोला
एटकिंसन ने इसके बाद रत्नायके को आउट कर पांचवीं सफलता हासिल की. वोक्स और स्टोन ने दो-दो विकेट लिए. इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीता था. सीरजी का तीसरा मैच शुक्रवार से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

Tags: England vs Sri lanka, Joe Root



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article