3.7 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

T20 World Cup: नामीबिया को हराकर सुपर 8 में पहुंचने के करीब इंग्लैंड, लेकिन इस टीम से अब भी खतरा

Must read


नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2024 का 34वां मुकाबला नामीबिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो उनपर भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवर में 122 रन बनाए. चेज करते हुए नामीबिया की टीम 84 रन बना सकी. बारिश के कारण इस मैच को 10-10 ओवर का किया गया था.

इंग्लैंड की टीम की ओर से फिलिप सॉल्ट और कप्तान जॉस बटलर पहले बैटिंग करने के लिए उतरे. सॉल्ट 11 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं, बटलर 0 पर पवेलियन लौटे. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों में 31 और हैरी ब्रूक ने 47 रन की शानदार पार्टनरशिप की. मोइन अली ने भी 16 रन बनाए. इस तरह वे 10 ओवर में 122 रन बना सके. नामीबिया के लिए रुबेन ट्रंपेलमैन ने 2 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. स्कोल्ज और डेविड वीजे ने 1-1 विकेट लिया.

T20 World Cup: क्या बैठे-बैठे भारत लौट आएंगे टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, रोहित ने एक भी मैच में नहीं दिया मौका

अब चेज करने की बारी नामीबिया की आई. नामीबिया की टीम 10 ओवर में 84 रन ही बना सकी. ओपनर वैन लिंगेन और डेविन ने क्रमश: 33 और 29 रन की पारी खेली. डेविन रिटायर्ड आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए डेविड वीजे ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. वहीं, कप्तान गेरहागर्ड इरेसमस ने 1 रन बनाए. इस तरह नामीबिया की टीम 10 ओवर में सिर्फ 84 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

सुपर 8 में पहुंचने के करीब इंग्लैंड
इस जीत के साथ इंग्लैंड के सुपर 8 में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. ग्रुप बी में वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके खाते में फिलहाल 5 प्वाइंट्स हैं. स्कॉटलैंड के खाते में भी 5 प्वाइंट है. लेकिन उनका नेट रन रेट इंग्लैंड से खराब है. स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा है. अगर वह इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो सुपर 8 में जगह बना लेगा. अगर नहीं तो इंग्लैंड की टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

Tags: England cricket team, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article