15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

T20 world cup: 191, 120, 159… रन-बॉल- स्ट्राइक रेट… रोहित-बटलर का हर आंकड़ा बराबर, पहले नहीं देखा…

Must read


नई दिल्ली. क्रिकेट में कई ऐसे पल होते हैं, जो दोबारा लौटकर नहीं आते. कई ऐसे रिकॉर्ड होते हैं, जो भूले नहीं भूलते. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ऐसा ही रिकॉर्ड रोहित शर्मा और जॉस बटलर के नाम हो गया है, जो इससे पहले शायद ही किन्हीं दो कप्तानों के बीच देखने को मिला है. भारत और इंग्लैंड की टीमें गुरुवार को जब सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी तो उनके कप्तानों रोहित शर्मा और जॉस बटलर के नाम एक बराबर रन दर्ज होंगे. सिर्फ रन ही नहीं स्ट्राइक रेट से लेकर बॉल खेलने के मामले में भी रोहित और बटलर बराबरी पर हैं.

एक बराबर बॉल और बराबर रन
रोहित शर्मा और जॉस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 6-6 पारियों में बैटिंग की है. इन दोनों ने बैटर्स ने अपनी 6 पारियों में एक बराबर 120 गेंदें खेली हैं. इतना ही नहीं, रोहित और बटलर ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक बराबर 191-191 रन बनाए हैं. दोनों का स्ट्राइक रेट (159.16) भी बराबर है.

VIDEO: एक ओवर में 43 रन… विराट-रोहित को 3-3 बार आउट करने वाले बॉलर की रिकॉर्डतोड़ पिटाई, बना दिया इतिहास

बटलर ने ज्यादा छक्के मारे, रोहित के चौके अधिक
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में एक बार नाबाद लौटे हैं तो जॉस बटलर दो बार नॉट आउट रहे हैं. इस कारण बटलर का औसत (47.75) रोहित शर्मा (38.20) से थोड़ा बेहतर है. हालांकि, सर्वोच्च स्कोर के मामले में रोहित शर्मा आगे हैं. रोहित मौजूदा वर्ल्ड कप में 92 रन की पारी खेल चुके हैं. बटलर की बेस्ट ईनिंग 83 रन की रही है. बाउंड्री लगाने के मामले में भी बटलर और रोहित आसपास हैं. रोहित ने 16 छक्के और 13 चौके लगाए हैं. बटलर ने 18 छक्के और 10 चौके मारे हैं.

दोनों कप्तान भी और ओपनर भी
रोहित शर्मा और जॉस बटलर अपनी-अपनी टीमों के सिर्फ कप्तान ही नहीं हैं, बल्कि ओपनर भी हैं. दोनों पर ही अपनी टीम को तूफानी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होती है. जिस दिन ये बैटर चलते हैं, विरोधियों के परखच्चे उड़ा देते हैं. क्रिकेटप्रेमियों को रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई पारी याद ही होगी. जब भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे तो उनकी कामयाबी काफी हद तक अपने कप्तानों रोहित शर्मा और जॉस बटलर पर निर्भर करेगी.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Jos Buttler, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article