नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नए सीजन में तीनों फॉर्मेट में 3 अलग अलग कप्तान उतारे हैं. पिंडली की चोट के कारण जोस बटलर के टीम से बाहर होने के बाद हैरी ब्रूक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे. इस साल जून के अंत में गुयाना में भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड की हार के बाद से बटलर ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. इस चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था.
जोस बटलर (Jos Buttler) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोट से उबरने में विफल रहने के बाद वह टीम से बाहर हो गए हैं. पच्चीस साल के हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 15 वनडे मैच खेले है लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखता है. बटलर की अगआई में जब वनडे टीम की घोषणा की गयी थी तब उन्हें उपकप्तान घोषित किया गया था.
VIDEO: कहां से आई ऐसी ताकत? विराट कोहली ने लगाया बुलेट की रफ्तार वाला सिक्स, दीवार में हो गया छेद
MS Dhoni 10 Records: माही जैसा कोई नहीं… महेंद्र सिंह धोनी के 10 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना नामुमकिन
5 मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से खेली जाएगी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में होगा. ब्रूक के कप्तान बनने का मतलब यह भी है कि इंग्लैंड को मौजूदा सत्र में प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में एक नया कप्तान मिला है. ओली पोप ने चोटिल बेन स्टोक्स से की जगह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टेस्ट टीम की कप्तानी की जबकि फिल साल्ट ने बटलर की गैरमौजूदगी में टी20 श्रृंखला में टीम का नेतृत्व किया.
निर्णायक टी20 बारिश की भेंट चढ़ा, सीरीज 1-1 से बराबर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इस तरह से तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही. ऑस्ट्रेलिया ने साउथम्पटन में खेला गया पहला मैच 28 रन से जीता था. इंग्लैंड ने कार्डिफ ने खेले गए दूसरे मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर की थी.
Tags: England vs Australia, Jos Buttler
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 22:50 IST