8.4 C
Munich
Monday, November 18, 2024

झारखंड में चुनाव आयोग ने बीजेपी को अपने वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया 

Must read


जेएमएम और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत की थी.

चुनाव आयोग ने झारखंड भाजपा को उसका एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है. चुनाव आयोग ने इस पोस्ट को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. भाजपा को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के कथित उल्लंघन पर जवाब देने के लिए भी कहा गया है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और सहयोगी कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है.

आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि कांग्रेस और जेएमएम ने शिकायत की है कि भाजपा के एक्स और फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक वीडियो सांप्रदायिक, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक है. इस वीडियो का शीर्षक है ‘पूरे झारखंड का काया पलट देंगे’.

राज्य के निर्वाचन अधिकारी  ने आगे लिखा “शिकायत पर गौर करने पर, ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त वीडियो प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए, मौजूदा कानूनों और प्रक्रियाओं के अनुसार तत्काल इन्हें हटाने का निर्देश दिया जाता है.”

झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. मतगणना 23 नवंबर को होगा. कांग्रेस और जेएमएम के मुकाबले में भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है. 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article