नई दिल्ली समाचार : पूरा देश आज ईद का त्योहार मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। पीएम मोदी ने सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर समस्त देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए सभी लोगों के स्वस्थ और समृद्ध रहने की कामना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद उल फितर की बधाई। यह विशेष अवसर समाज में करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को और आगे बढ़एं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद की पूर्व संध्या पर रविवार को देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार प्रेम, शांति, भाईचारा और सौहार्द की अभिव्यक्ति का त्योहार है। इस अवसर पर, हम समाज के सबसे कमजोर वर्गों के साथ मिलजुलकर रहने और उनकी देखभाल करने के अपने विश्वास को और पुख्ता करते हैं। राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया कि सभी को ईद मुबारक हो।
देशभर में आज मनाई जा रही ईद PM, राष्ट्रपति समेत नेताओं ने दी मुबारकबाद

