0.6 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

आखिर क्‍या है NTA? NEET, JEE समेत कौन-कौन सी परीक्षाएं कराता है? अब क्‍या होने जा रहा बदलाव?

Must read



NTA Exam, NEET, JEE: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA)काफी चर्चा में है. असल में सरकार एनटीए में कई बदलाव करने जा रही है. अगले साल से एनटीए की जिम्‍मेदारियां भी बदलने जा रही हैं, पिछले साल नीट पेपर लीक मामले में एनटीए को लेकर काफी विवाद की स्‍थितियां बन गईं थीं. जिसके बाद से एनटीए की भूमिका पर सोच विचार किया जा रहा था. इसके लिए एक कमेटी भी बनी थी. अब केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में कई बदलाव किया है. अगले साल से एनटीए केवल प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगा. अब एनटीए भर्ती परीक्षाएं नहीं आयोजित करेगा. ऐसे में आइए समझते हैं कि नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी (National Testing Agency) क्‍या है और यह कितने तरह की परीक्षाएं कराती है?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) एक स्‍वायत्‍त संस्‍था है. यह भारत के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग का एक स्वायत्त निकाय है. इसकी स्‍थापना भारतीय संस्‍था पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत की गई है. यह एजेंसी नवंबर 2017 में बनाई गई थी. एनटीए की ओर से हायर एजुकेशन वाले संस्थानों में प्रवेश और फेलोशिप के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. ये परीक्षाएं इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि की पढ़ाई के लिए कराई जाती हैं.

पढ़-लिखकर बनीं आईपीएस अधिकारी, आईजी बनकर लिया ऐसा फैसला, चौंक गए लोग

कौन कौन सी परीक्षाएं कराता है एनटीए
नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी कई परीक्षाएं कराता है. इसमें मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा नीट (National Eligibility Cum Entrance Test)भी शामिल है. इसके अलावा जेईई (JEE) की परीक्षा भी एनटीए (NTA) ही कराता है. इस परीक्षा के माध्‍यम से देश के सर्वश्रेष्‍ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) में दाखिले मिलते हैं. इसी तरह मैनेजमेंट में करियर बनाने वाले युवाओं की जो कैट परीक्षा होती है. उसे कराने की जिम्‍मेदारी भी एनटीए के पास ही है. अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा (CUET) भी एनटीए की देख रेख में ही होती है.

NEET 2025: OMR Sheet या CBT किस मोड में होगी नीट की परीक्षा? कौन करेगा फैसला? जान लीजिए यहां

Tags: JEE Advance, JEE Exam, NEET, Neet exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article