32.3 C
Munich
Tuesday, July 1, 2025

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें चेक

Must read


UPSC Result 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यह परीक्षा 25 मई रविवार को देशभर में संपन्न हुई थी. इसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र थे, प्रत्येक की अवधि दो घंटे और 200 अंकों थे. गलत उत्तरों पर निगेटिव मार्किंग लागू होगी, जहां हर गलत जवाब पर प्रश्न के अंक का एक तिहाई (0.33 अंक) काटा जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए होती है और इसके अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/index.php के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस वर्ष UPSC के माध्यम से कुल 979 पद भरे जाएंगे, जिनमें विभिन्न प्रकार की विकलांगता श्रेणियों के लिए भी रिक्तियां शामिल हैं. इनमें अंधेपन या कम दृष्टि वाले उम्मीदवारों के लिए 12, बहरे या कम सुनने वाले के लिए 7, चलने-फिरने में असमर्थ के लिए 10, बहरेपन-अंधेपन समेत कई विकलांगताओं वाले उम्मीदवारों के लिए 9, और बेंचमार्क विकलांगता के अंतर्गत 38 पद आरक्षित हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसी प्रमुख सेवाओं के लिए चयन किया जाएगा.

UPSC Result 2025 ऐसे करें चेक



Source link

Previous article
Next article
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article