मेरठ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी पीसीएस परीक्षा रविवार, 22 दिसंबर 2024 को दो पाली में आयोजित की गई है. प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. परीक्षा देकर आए परीक्षार्थियों से लोकल-18 की टीम ने खास बातचीत की जिसमें कुछ अभ्यर्थियों ने पीसीएस परीक्षा को काफी आसान बताया तो वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने इसे आउट ऑफ सिलेबस बताया.
केंद्र सरकार की योजनाओं से भरा रहा पेपर
पेपर देकर आई प्रियंका ने बताया कि उन्होंने पेपर को लेकर काफी तैयारी की थी लेकिन जिस तरीके से उन्होंने परीक्षाओं की तैयारी की थी उससे कठिन यह पेपर रहा. उन्होंने बताया कि पेपर में केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं के बारे में ज्यादा पूछा गया था जिसमें उज्ज्वला योजना सहित अन्य प्रकार की योजनाएं शामिल थीं. इन योजनाओं की डेट से जुड़े क्वेश्चन थे. ऐसे में डेट को लेकर परीक्षार्थियों में काफी कन्फ्यूजन देखने मिला. अमरोहा से आए आदित्य ने भी पेपर को कठिन बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अन्य वर्षो में पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाता है उसके मुकाबले यह पेपर काफी कठिन था.
मेरठ मंडल से संबंधित 137 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
बताते चलें मेरठ मंडल से संबंधित जिलों में कुल 137 पदों पर पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 60,000 से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना है. पीसीएस परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम रहे. विभिन्न परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 15:08 IST